Digital Marketing: साल 2023 में ये होंगी इमर्जिंग टॉप 10 जॉब्स, जो अच्छी आमदनी के साथ-साथ भविष्य के लिए जॉब सिक्योरिटी भी देंगी। आने वाले वर्ष में डिजिटल सेक्टर सबसे ज्यादा ग्रोथ करेगा। इसमें बेहतरीन जॉब्स भी निकल के आ रहीं हैं। युवाओं के लिए डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में आ रहीं इन अपॉरचुनिटीज को देखते हुए सफलता डॉट कॉम ने डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की शुरूआत की है।
2023 की टॉप 10 जॉब्स
कंटेंट स्ट्रेटिजिस्ट: मार्केटिंग सेक्टर में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है। जिसमें कंटेंट अहम भूमिका निभाता है। इसीलिए कंटेंट स्ट्रेटिजिस्ट की मार्केटिंग सेक्टर में तेजी से डिमांड बढ़ी है।
ई-मेल मार्केटर: 2021 में आए आंकड़े के अनुसार प्रतिदिन 319.6 बिलियन ईमेल ग्राहकों को भेजे जाते हैं। ये एक ऐसा पॉपुलर फॉर्मेट है जिसे हर ब्रांड एक बड़ी ग्राहक संख्या तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल करता है।
एसईओ स्पेशलिस्ट: सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन स्पेशलिस्ट कंटेंट को टॉप सर्च में लाने के लिए काम करते हैं। ये आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की गूगल या अन्य सर्फिंग प्लेटफॉर्म पर विजिवलिटी बढ़ाते हैं। ये टारगेटेड यूजर्स को उनकी पसंद का कंटेंट ढूंढ़ने में मदद करते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर- डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर का काम डिजिटल चैनलों पर कंपनी के कैंपेन को सफलतापूर्वक संचालित करने का होता हैं। जिससे नए ग्राहक कंपनी से जुड़ते हैं। किसी भी कंपनी का साइज आज के समय में इस पर निर्भर करता है कि कितने डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर उसके लिए काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया मैनेजर: सोशल मीडिया मैनेजर किसी भी ब्रांड के लिए सोशल मीडिया पर जाने वाले कंटेंट के लिए जिम्मेदार होता है। ये फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, ट्विटर जैसी साइट्स पर शेयर करने योग्य कंटेंट प्लान करते हैं।
डाटा एनालिस्ट- डाटा एनालिस्ट या डिजिटल मार्केटिंग एनालिस्ट की भूमिका ग्राहकों से सवाल जवाब, सर्वे या किसी समस्या के समाधान के जरिए डेटा मैनेज करने, डेटा का विश्लेषण करने , कंपनी के कम्प्टीटर्स से बेहतर परफॉर्म करने की रणनीति बनाने आदि का होता है।
कंटेंट क्रिएटर- किसी भी डिजिटल मार्केटिंग टीम की रीढ़ उसकी कंटेंट टीम होती है। कंपनी में कॉपी राइटर, वीडियो ग्रॉफर, ग्राफिक डिजाइन र के ऊपर सोशल मीडिया, ब्लॉग्स, ईमेल्स व लैंडिंग पेज आदि पर जाने वाले कंटेंट की जिम्मेदारी होती है। ये उत्पाद के बारे में ग्राहकों से ब्लॉग ये फोटो के जरिए सीधा संवाद करते हैं।
Also Read: Best Government Schools: देश के बेस्ट सरकारी स्कूलों की लिस्ट हुई जारी, यह राज्य शीर्ष पर