CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ ने विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है जिस पर आवेदन प्रक्रिया भी जारी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें एएसआई, हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली गई है और इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2023 तय की गई है। अगर आप भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो एक आसान प्रक्रिया के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन करने का आसान तरीका
1- सीआरपीएफ के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
2- साइट पर उम्मीदवार को रिक्यूमेंट लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज दिखेगा। जहां पर आप अपने चयन के मुताबिक लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
3- लिंक में आप सीआरपीएफ भर्ती एएसआई या हेड कांस्टेबल लिंक को क्लिक करने के बाद अपनी सारी जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
4- इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना है।
5- आवेदन शुल्क भरने के साथ आप फॉर्म सबमिट करें और उसको डाउनलोड करें।
आवेदन के लिए शुल्क का भुगतान
बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए का भुगतान करना होगा भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के पुरुष 100 रुपए का भुगतान करेंगे। वही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिक और सभी श्रेणियों की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है। बता दें कि सीआरपीएफ की तरफ से भर्ती अभियान के जरिए 1458 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इसमें प्रवेश पत्र 15 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा। इसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।