CDOT ने निकाली ‘लाख रुपये महीने’ की नौकरी, चुने गए लोगों को मिलेंगे एक लाख रुपये प्रति महीना

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

CDOT Recruitment 2023: मोटी कमाई वाली नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स ने परियोजना अभियंता के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इसकी सूचना सीडीओटी द्वारा एक आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, परियोजना अभियंता के कुल 395 पद पर नियुक्ति किए जाने है। इसके लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवार से आवेदन मांगे गए है। बता दें कि इस वैंकेसी के लिए आवेदन प्रकिया शुरु है। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी निर्धारित की गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि तय तिथि से पहले एप्लीकेशन भेज दें।

वैंकेसी डिटेल


आपको बता दें कि इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं। इसके लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स के आधिकारिक वेबसाइट cdot.in पर जाना होगा। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए परियोजना अभियंता के कुल 395 पद को भरा जाएगा। इन पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 1 लाख रुपये का वेतन प्रदान किया जाएगा। उक्त बात की जानकारी सीडीओटी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है।

ये भी पढ़ें: BPSC 68th Prelims Admit Card Tomorrow: 68वीं प्रिलिमिनेरी परीक्षा का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, जानें कैसे करना है डाउनलोड

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

मालूम हो कि इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 65 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बीटेक या समकक्ष के साथ कक्षा 10वीं, इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित कार्यों का अनुभव होना चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदार को सलाह दी जाती है कि वैकेंसी से जुड़े किसी अन्य जानकारी व सहायता के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स के आधिकारिक वेबसाइट cdot.in पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Forest Guard Recruitment Exam Result 2023: राजस्थान वन रक्षक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां देखें स्‍कोरकार्ड

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version