Cantonment Board ने निकाली बंपर वैकेंसी, इतने पदों पर होगी भर्ती, आखिरी तारीख से पहले कर दें अप्लाई

Cantonment Board Jobs 2022: ​सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छावनी परिषद फतेहगढ़ फर्रुखाबाद ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर कई पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। नोटिफिकेशन की मानें तो छावनी परिषद फतेहगढ़ फर्रुखाबाद द्वारा डॉक्टर (RMO), मिडवाइफ, इलेक्ट्रिशियन और मोटर पंप अटेंडेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती से संबधित विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट fatehgarh.cantt.gov.in पर जाकर विजिट करें। मालूम हो कि भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित की गई है। आपको बता दें कि आरएमओ पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 23 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि मिडवाइफ पद के लिए उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, इलेक्ट्रिशियन/मोटर पंप ऑपरेटर के लिए उम्र अधिकतम 30 साल है।

योग्यता

ध्यान दें कि इस भर्ती अभियान के तहत आरएमओ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को एमबीबीएस पास होना चाहिए और एक साल की इंटर्नशिप भी किया हुआ होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक को एमसीआई में रजिस्टर होना चाहिए। मिडवाइफ पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सलाद दी जाती है कि वें विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस पद के लिए आवेदक को इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार को दो वर्ष का एएनएम कोर्स पास किया होना अनिवार्य है। वहीं, इस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार को स्टेट मेडिकल फैसिलिटी में रजिस्टर होना चाहिए। इलेक्ट्रिशियन/मोटर पंप ऑपरेटर पद के लिए उम्मीदवार को मैट्रिक के बाद इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: SBI PO Prelims Result 2022: एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जारी, इस लिंक से देखें स्कोर कार्ड

इतनी होगी सैलरी

Also Read: Haryana SSC Releases CET Result 2022: हरियाणा कर्मचारी आयोग ने घोषित किया सीईटी का रिजल्ट, ऐसे चेक करें रिजल्ट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version