DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ कैब्स में जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

DRDO Recruitment 2023: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन में नौकरी की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन, सेंटर फॉर एयर बोर्न सिस्टम, डीआरडीओ कैब्स (DRDO-CABS) ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के पदों पर इच्छुक व पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आधिकारिक बेवसाइट drdo.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र को विधिवत भरने के बाद डीआरडीओ कैब्स के ईमेल आईडी jrf.rectt@cabs.gov.in पर भेजना होगा। मालूम हो कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल18 पदों को भरा जाएगा। इस पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वें जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के माध्यम से आवेदन कर लें। वहीं, इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिन तक है।

DRDO CABS JRF Eligibility Criteria: वैकेंसी के बारे में विस्तृत जानकारी

आपको बता दें कि इन पदों को लिए डीआरडीओ कैब्स (DRDO-CABS) के द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के एक पद को भरा जाएगा। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के दस पद को भरने की योजना है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 7 पद पर रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने प्रथम श्रेणी में मान्यता प्राप्त बोर्ड से गेट स्कोर के साथ बीई/बीटेक उत्तीर्ण किया है या स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर उपरोक्त विषयों में प्रथम श्रेणी में एमई/एमटेक किया है, वे इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे। बताया गया है कि भर्ती के लिए वर्ष 2021 के GATE स्कोर और 2022 के GATE स्कोर वाले अभ्यर्थियों के द्वारा की जाने वाले आवेदन को ही मान्य माना जाएगा। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उर्म 28 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, इससे अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: REET Exam: कल से शुरू होगा रीट मेंस का महामुकाबला, परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक यात्रा होगी मिलेगी फ्री

DRDO CABS JRF: वैकेंसी के लिए चयन प्रक्रिया

भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की चयन प्रकिया उनके मान्य GATE स्कोर और बीई/बीटेक या स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर उपरोक्त विषयों में प्राप्त अंकों पर आधारित है। जानकारी के मुताबिक, भर्ती के लिए शॉर्ट लिस्ट किए जाने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए आमंत्रण भेजा जाएगा। सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची डीआरडीओ के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। वहीं, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि विस्तृत जानकारी के लिए डीआरडीओ के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version