LIC Recruitment 2023 Notification: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। एलआईसी ने 9394 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। वैंकेंसी के लिए आवेदन प्रकिया शुरु हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2023 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। मालूम हो कि एलआईसी ने अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफीसर एडीओ भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पूर्व एक बार भारतीय जीवन बीमा निगम के आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जारी नोटिफिकेशन को अवश्य देख लें।
वैकेंसी डिटेल
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। बताया गया है कि प्रारंभिक परीक्षा 12 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी। जबकि मुख्य परीक्षा 8 अप्रैल 2023 को होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड 4 मार्च को भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा रिलीज किया जाएगा।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने अनिवार्य है। इसके अलावा उनके पास भारतीय बीमा संस्थान मुम्बई की फेलोशिप होनी चाहिए। बता दें कि यह भर्ती जोन के मुताबिक निकाली गई है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने जोन के लिए ही आवेदन करें ताकि जोइनिंग उम्मीदवार को अपने नजदीकी क्षेत्र में ही मिले। एलआईसी एडीओ भर्ती 2023 से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय जीवन बीमा निगम के आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर विजिट करें।