Indian Army NCC Recruitment: भारतीय सेना ज्वाइन करने का ख्वाब देखने वाले अविवाहित युवक-युवतियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। भर्ती के लिए पात्र अविवाहित युवक और युवतियों से आवेदन मांगे गए हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु है। भर्ती को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार वैकेंसी के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2023 निर्धारित है। जो भी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो यहां डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए भारतीय सेना में 55 खाली पदों को भरा जाएगा। इसमें से 50 खाली पद एनसीसी पुरुषों के लिए हैं और 5 खाली पद एनसीसी महिला वर्ग के लिए है। उक्त वक्त की जानकारी भर्ती के लिए जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है। वहीं, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
मालूम हो कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष होना अनिवार्य है। इसके अलावा सभी वर्षों के अंकों में न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर का योग होना चाहिए। वहीं, अंतिम वर्ष के अध्ययनरत छात्रों के लिए जरुरी जानकारी यह है कि वे इस भर्ती के लिए तब तक आवेदन करने के पात्र मानें जाएंगे, जब तक वे अपने संबंधित डिग्री कार्यक्रम के पहले दो/तीन/चार वर्षों में कम से कम 50 प्रतिशत पूरे ग्रेड प्वाइंट एवरेज हासिल कर लेते हैं। इसके साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एनसीसी के सीनियर डिवीजन में दो या तीन वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है। जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2023 को 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।