Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) द्वारा सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। इस रिक्यूमेंट ड्राइव के जरिए आईबी द्वारा 1671 पदों को भरा जाएगा। उक्त बात की जानकारी भर्ती के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है। मालूम हो कि वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन प्रकिया शुरु हो गई है। भर्ती के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों को बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे शीघ्र एप्लीकेशन प्रकिया (Application Process) को पूरी कर लें।

Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव, एमटीएस भर्ती आयु सीमा

वैकेंसी के लिए जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस भर्ती (Recruitment) के लिए आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता की पात्रता की गणना 17 फरवरी 2023 से की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरुरी सूचना यह है कि आयु सीमा सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव (Security Assistant & Executive) के लिए 18 से 27 वर्ष तय किए गए हैं। वहीं, एमटीएस (MTS) के लिए 18 से 25 वर्ष के बीच के अभ्यर्थी ही एप्लीकेशन भेजने के पात्र होंगे। इसके अलावा एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी गई है। अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: Career in MD Pathology: एमडी इन पैथोलॉजी में एडमिशन से पहले जान लें ये जरूरी बातें, जानें कौन-सा कोर्स रहेगा बेस्ट

Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव, एमटीएस भर्ती परीक्षा डिटेल

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) के मुताबिक, सबसे पहले टियर-1 की परीक्षा ली जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह एसए/ एक्जीक्यूटिव व एमटीएस पदों के लिए सामान्य होगा। वहीं, परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल, एनालिटिकल, रीजनिंग, इंग्लिश, जनरल स्टडीज से 100 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा अवधि एक घंटे का होगा। परीक्षा में प्रतियोगी एग्जाम (Competitive Exam) की तरह एक चौथाई नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) भी होगी।

ये भी पढ़ें: College News: सहरसा पारा मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर उठे सवाल, जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सहारे पढ़ रहे छात्र

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version