HPCL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। भारत सरकार के अधीन आने वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने बंपर वैकेंसी निकाली है। इसके मद्देनजर मैकेनिकल इंजीनियर, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर और केमिकल इंजीनियर जैसे तमाम पद पर योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को Hindustan Petroleum Corporation Limited की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाना होगा। जानकारी हो कि इन पदों पर 18 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
HPCL Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन
आपको बता दें कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस भर्ती अभियान के जरिए 300 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. जिनमें इंजीनियर, ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती की जाएगी। मालूम हो कि इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता और उम्र सीमा पद के मुताबिक निर्धारित किए गए हैं। जो सभी पदों के लिए अलग-अलग है। इनसे जुड़े जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन चेक कर लें। ऐसा करने के लिए अभ्यर्थियों को ऊपर बतायी गई ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
HPCL भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
इन पदों पर अप्लाई करने वाले अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक को 1180 रुपए का एप्लीकेशन शुल्क भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं ली जाएगी। बता दें कि इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भर्ती के लिए पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, उसके बाद ग्रुप टास्क, पर्सनल इंटरव्यू वगैरह. लॉ ऑफिसर और लॉ ऑफिसर्स – एचआर पद के लिए मूट कोर्ट एग्जाम भी देना होगा। हालांकि, इसको लेकर विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है। ऐसे में अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती परीक्षा संबंधित अपडेट के लिए HPCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
ये भी पढ़ें: Nag Panchami Holiday: नाग पंचमी पर स्कूलों में छुट्टी है या नहीं, पहले पढ़ लें ये खबर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।