OSSSC Nursing Officer Recruitment 2023: मेडिकल फिल्ड में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अति महत्वपूर्ण ख़बर है। ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के द्वारा नर्सिंग ऑफिसर के सात हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों को भरने के लिए आयोग द्वारा योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। यहां आपको इस वैकेंसी के पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारी साझा की जा रही। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें। इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 27 जनवरी से शुरू होगी। वहीं, वैकेसी के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 17 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती को लेकर ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक नर्सिंग ऑफिसर भर्ती अभियान के जरिए 7000 से ज्यादा रिक्त पद भरे जाएंगे। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 29,200-92300 रुपये है। वे उम्मीदवार जो इन पद के लिए इच्छुक और पात्र हों, वे आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in के जरिए ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से 7000 से ज्यादा नर्सिंग ऑफिसर के पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एप्लीकेशन से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी को एक बार पढ़ लें।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इन वैंकेसी के लिए वे कैंडिडेट एप्लीकेशन कर सकते हैं जिन्होंने जीएनएम/बीएससी नर्सिंग में डिप्लोमा के साथ 12वीं कक्षा पास हो। इन भर्ती के लिए आयोग द्वारा आयु सीमा 21 से 38 साल के बीच निर्धारित की गई है। ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा नर्सिंग ऑफिसर पद पर चयन उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। बताया गया है कि परीक्षा में 100 अंकों का सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, हर प्रश्न के लिए 1 अंक तय किए गए हैं। बता दें कि एग्जाम की अवधि 2 घंटे की होगी। भर्ती से जुड़े अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वे ओएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर नजर बनाए रखें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।