Sarkari Naukri 2023: जम्मू और कश्मीर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें पात्रता और प्रक्रिया

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

JKPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर है। जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवार से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) आमंत्रित किए गए हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Recruitment Drive) के जरिए उच्च शिक्षा विभाग में जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सरकारी डिग्री कॉलेजों में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी।

JKPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी से संबंधित जानकारी

आपको बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों के लिए तीन मार्च से आवेदन प्रकिया शुरु है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वें शीघ्र आवेदन कर दें। पात्र उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गई है। इसके बाद भर्ती से संबंधित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं, एक अप्रैल से तीन अप्रैल, 2023 तक के बीच आवेदक अपने आवेदन फॉर्म (Application Form) में बदलाव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IIMT University: 50वें विश्व वन्यजीव दिवस पर सेमिनार का आयोजन, इन विचारों को समाज तक पहुंचाने की अपील 

JKPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी परीक्षा शुल्क डिटेल्स

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 1000 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। मिली जानकारी के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के तौर पर 500 रुपये अदा करना होगा। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वें आयोग के आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर विजिट करें। इसके अलावा भर्ती से संबंधिक अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार (Candidate) जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version