SAI Recruitment 2023: खेल प्रशिक्षक की नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर आई है। एसएआइ में कोचिंग कैडर में विभिन्न ग्रेड में संविदा के आधार पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया शुरु है। ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को सलाह ही जाती है कि वे भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए रिक्त पदों पर आवेदन शीघ्र करें। मालूम हो कि SAI ने कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच (Coach, Senior Coach, Chief Coach and High Performance Coach) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के अधीन भारतीय खेल प्राधिकरण आता है। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए यहां नौकरी पाने हेतु सुनहरा अवसर है।
SAI Recruitment 2023: कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच भर्ती डिटेल्स
आपको बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Recruitment Drive) के जरिए कुल 152 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर है कि इस भर्ती अभियान के लिए पहले से घोषित तिथि को नए सिरे से बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, इच्छुक व पात्र उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अब 31 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जिन पात्र व इच्छुक अभ्यर्थियों ने अब तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके पास फिर से आवेदन करने के लिए सुनहरा अवसर है।
SAI Recruitment 2023: कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच भर्ती संबंधित जानकारी
जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्तियां अलग-अलग 23 खेलों/विधाओं के लिए की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाही दी जाती है कि वें एसएआइ के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय खेल प्राधिकरण के ऑफिशियल वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर जाना होगा। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 45 साल, 50 साल, 60 साल (पदों के अनुसार अलग-अलग) निर्धारित किया गया है। भर्ती के लिए योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी SAI के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण के वेबसाइट पर (Sports Authority of India website) भर्ती से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।