PSPCL Recruitment 2023: नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने फायरमैन और ड्राइवर / ऑपरेटर पदों के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 1317 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, भर्ती से संबंधित फिल्ड में शैक्षणिक योग्यत होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – sssb.punjab.gov.in. वहीं, विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पूर्व एक बार पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को अवश्य देख लें।
PSPCL Recruitment 2023: फायरमैन और ड्राइवर / ऑपरेटर पदों के पदों पर की जाएगी बंपर भर्ती
आपको बता दें कि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, भर्ती फायरमैन और ड्राइवर / ऑपरेटर पदों पर की जाएगी। इसमें 310 पद नगर निगमों के लिए हैं। इसके अलावा फायरमैन और ड्राइवर / ऑपरेटर 1007 रिक्त पद नगर परिषद नगर पंचायतों के लिए हैं। मालूम हो कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि PwD श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना अनिवार्य है। भूतपूर्व सैनिक और आश्रित वर्ग को 200 रुपये का शुल्क अदा करना होगा।
PSSSB recruitment 2023: पात्र उम्मीदवार ऐसे कर कर पाएंगे आवेदन
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले पात्र व इच्छुक उम्मीदवार को 28 जनवरी से लेकर 28 फरवरी 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर देना है। वैकेंसी से जुड़े अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती कंपनी की आधिकारिक आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।