Bank recruitment 2022: बैंक की नौकरी आज के समय में सबसे शानदार नौकरी मानी जाती है। ऐसे में बैंक की नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र जल्द ही बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार देने जा रही है। बेरोजगार युवा अगर नौकरी की तलाश कर रहे है तो उनके लिए रोजगार पाने का शानदार मौका है। उम्मीदवारों को बता दें कि रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 314 पद भरे जाएंगे। वे कैंडिडेट्स जो इस नौकरी को करना चाहते हैं इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई का सकते हैं। उम्मीदवार यहां से फॉर्म भरनें के साथ नौकरी के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
18 से 28 साल के उम्मीदवार कर सकतें है अप्लाई
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नौकरी करने के लिए इच्छुक उम्मदीवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार को यह ध्यान रखना होगा कि उन्हें लोकल भाषा की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए। उम्मीदवार को यानि कि लोकल लैंग्वेज लिखनी, बोलनी और पढ़नी आनी चाहिए।
फॉर्म को भरते समय उम्मीदवार से दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट भी मांगी जाएगी ,इसलिए उम्मीदवार के पास दसवीं या बारहवीं का सर्टिफिकेट होना भी जरुरी है। जिससे यह पता चल सके उम्मीदवार को लोकल लैंग्वेज के बारे में कितनी जानकारी है। इन पद के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।
Also Read- Team Leader: बेस्ट टीम लीडर बनने के लिए आज ही आजमाएं ये आसान टिप्स, बन जाएंगे सबके फेवरेट
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
आवेदक को बता दें कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अपरेंटिस पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 150 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी श्रेणी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा। पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडे्टस को कोई शुल्क नहीं देना है उनके लिए यह आवेदन फ्री है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्लाई करने की लास्ट डेट 23 दिसंबर 2022 निर्धारित कर रखा है। उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए bankofmaharashtra.in पर जाएं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।