ASRB Recruitment 2023: कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (ASRB) में कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। मालूम हो कि ASRB द्वारा वैकेंसी से संबंधित एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। इनमें बताया गया है कि प्रिंसिपल व सीनियर वैज्ञानिक के पद पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रकिया 18 अगस्त 2023 से शुरू होगी। वहीं, भर्ती के लिए एप्लीकेशन करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2023 है। ऐसे में पात्र व इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पूर्व एक बार भर्ती संबंधित नेटिफिकेशन को अवश्य देख लें। आवेदन करने व नोटिफिकेशन देखने के लिए अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसका पता है- asrb.org.in.
ASRB Recruitment 2023: ये है वैकेंसी डिटेल
नोटिफिकेशन के मुताबिक कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल द्वारा कुल 368 पद पर योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत प्रिंसिपल साइंटिस्ट के 288 पद व सीनियर साइंटिस्ट के 80 पद पर नियुक्तियां की जाएगी। जानकारी हो कि इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन करने वाले अभ्यर्थियों के पास पद के अनुसार डिप्लोमा, डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी आदि होना अनिवार्य है। ध्यान दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।
ASRB Recruitment 2023: ये है आवेदन शुल्क और अन्य डिटेल
वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन शुल्क के तौर पर 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि अभ्यर्थी को एप्लीकेशन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ASRB की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। मालूम हो कि इन पदों पर अभ्यर्थी का सिलेक्शन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: JNU में पीजी कोर्सेज के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख, जानें एडमिशन से जुड़ी बड़ी बातें
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।