UKPSC PCS J Recruitment 2023: उत्तराखंड सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 मार्च 2023 से चल रही है। इस सबके बीच इन भर्ती से संबंधित बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें कि UKPSC PCS J के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। ऐसे में आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, psc.uk.gov.in पर सक्रिय लिंक या सीधे एप्लीकेशन पोर्टल, ukpscnet.in पर जाकर वहां उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
उत्तराखंड सिविल जज भर्ती के लिए अप्रैल महीने में होगी की परीक्षा
आपको बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Recruitment Drive) के माध्यम से 16 पदों पर भर्ती की जाएगी। उत्तराखंड सिविल जज भर्ती परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में ही होगा। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से न्याय विभाग में सिविल न्यायाधीश (Civil Judge) के 16 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन पदों में से 7 पद अनारक्षित हैं, जिनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। शेष पदों के लिए उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे।
UKPSC PCS J Recruitment 2023: उत्तराखंड सिविल जज भर्ती के लिए ये है योग्यता
आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए वे ही अभ्यर्थी एप्लीकेशन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से विधि में स्नातक पास किया हो। वैकेंसी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें: तीन पालियों में CUET UG Exam होगी आयोजित, UGC चेयरमैन ने दी ये अहम जानकारी
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।