Sarkari Naukri 2023: इन सरकारी नौकरियों के लिए तुरंत करें अप्लाई, HSSC ने ग्रुप C पद के लिए बढ़ा दी वैकेंसी की संख्या

HSSC Group C Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। मालूम हो कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप C भर्ती के पदों की संख्या में इजाफा किया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से अब कुल 31,902 पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी। उक्त बात की जानकारी Haryana Staff Selection Commission के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर दिया गया है। इसे देखने के लिए उम्मीदवारों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा, जिसका पता – hssc.gov.in है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप C पद की संख्या में किया इजाफा

ग्रुप सी भर्ती के अंतर्गत आने वाले पदों की संख्या में इजाफा किए जाने पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने बयान जारी कर कहा है कि कई विभागों से अतिरिक्त पोस्ट की मांग की जा रही थी। जिसे देखते हुए पदों की संख्या को बढ़ा दी गई है। इसके बाद कुल पद की संख्या 31,529 से बढ़ाकर अब कुल 31,902 पद पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि HSSC की रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से विभिन्न विभागों, बोर्ड, कॉरपोरेशन और कमीशन आदि में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है।

ये भी पढ़ें: CUET PG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरु, परीक्षा को लेकर आई बड़ी अपडेट

HSSC Group C Recruitment 2023: आवेदन से जुड़े जरूरी डिटेल

इस सबके बीच उम्मीदवारों में HSSC Group C Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रकिया को लेकर गुजरते समय के साथ सवाल गहराता जा रहा है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया जल्द ही शुरू होंगे। बता दें कि इन पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना होगा। HSSC ग्रुप सी परीक्षा 13 मई से 15 जुलाई 2023 के बीच आयोजित किए जाएंगे। भर्ती से संबंधित अन्य ताजा अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट- hssc.gov.in पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें: BSEB Class 12th Result 2023 LIVE: ऐसा रहा बिहार बोर्ड 12वीं इंटर का रिजल्ट, बीते साल से तीन फीसदी ज्यादा छात्र सफल

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version