CRPF Constable Recruitment 2023 Registration: हाल ही में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स द्वारा कॉन्सटेबल पद के लिए बंपर वैकेंसी निकाली गई थी। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 27 मार्च 2023 से शुरू होगी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 अप्रैल 2023 तक का समय दिया जाएगा। वे अभ्यर्थी जो सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समेन के पद के लिए एप्लीकेशन करना चाहते हैं, उन्हें CRPF की ऑफिशियल वेबसाइट- crpf.gov.in पर विजिट करना होगा। भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
CRPF Constable Recruitment 2023: सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 वैकेंसी विवरण
आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 9212 पद पर नियुक्ति की जाएगी। ये वैकेंसी Constable (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) पद के लिए हैं। मालूम हो कि इनमें से 9105 पद पुरुष अभ्यर्थी के लिए हैं और 107 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। इन भर्तियों के लिए एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। इस भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीआरपीएफ (CRPF) की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें: EPFO Recruitment 2023: ईपीएफओ में निकली बंपर वैकेंसी, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए योग्यता और चयन मानदंड
जो भी उम्मीदवार CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में ITI किया हो या कम से कम सम्बन्धित कार्य का ज्ञान हो। उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जहां आयु की गणना तिथि 1 अगस्त 2013 निर्धारित की गई है। योग्यता के विषय में अधिक जानकारी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ लें। एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले जनरल पुरुष उम्मीदवार को 100 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि महिला उम्मीदवार और एससी, एसटी कैंडिडेट्स को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार का चयन एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने के 1 से 13 तारीख के बीच किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा का प्रवेश पत्र 20 जून 2023 को जारी किया जाएगा। परीक्षा का प्रवेश पत्र उम्मीदवारों द्वारा आधिकारिक वेबसाइट से 25 जून 2023 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।