AAI Recruitment 2022: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद के लिए आवेदन की प्रकिया चल रही थी। बहरहाल, आपके लिए काम की ख़बर यह है कि अब भी आपके पास अवसर है। हालांकि अब कुछ दिन बचे हुए हैं, लेकिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस पद पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दें कि इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 जनवरी 2023 है। इसके अलावा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। तो चलिए जानते हैं अन्य जरूरी डिटेल।
उम्मीदवारों का गेट परीक्षा पास होना अनिवार्य
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के द्वारा साझा की जानकारी के मुताबिक, एएआई की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 596 पद पर बहाली निकाली गई है। इस पद के लिए उम्मीदवार आवेदन केवल ऑनलाइन ही कर पाएंगे। आवेदन प्रकिया के लिए योग्य उम्मीदवारों को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जिसका पता ये है – aai.aero । इस सबके बीच उम्मीदवारों के लिए अति आवश्यक सूचना यह है कि इन रिक्तियों के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का गेट परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: AISSEE 2023: आज होगी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, जानिए परीक्षा के नियम और डिटेल्स
अहम जानकारी
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें। तो चलिए जानते हैं एएआई में निकली 596 कनिष्ठ कार्यकारी भर्ती का विवरण। बता दें कि कुल वैकेंसी में 62 पद जूनियर एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल), 28 जूनियर एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल), 440 जूनियर एक्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) और 10 जूनियर एक्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर) का है। उम्मीदवारों के लिए जरुरी खबर यह है कि इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र की गिनती 21 जनवरी 2023 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलने का प्रावधान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 300 रुपये शुल्क अदा करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क नहीं देना है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।