Agniveer Vayu Intake Recruitment 2023: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु योजना के तहत भर्ती अधिसूचना जारी की है। भर्ती के लिए साइट पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 मार्च 2023 से शुरु होकर 31 मार्च 2023 तक खत्म होगी। इच्छुक सभी वर्गों जनरल,ओबीसी,एससी,एसटी,ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को अंतिम तारीख तक 250/- परीक्षा फीस भरकर फॉर्म जमा करना होगा। यह फीस सभी वर्गों पर लागू होगी। जो युवा भारतीय वायु सेना में जाने का सपना देख रहे हैं। वो युवा वायुसेना की अग्निवीर वायु के भर्ती होने की आधिकारिक बेवसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। साइट पर जाने पर अभ्यर्थियों को Agniveer Vayu Intake 02/2023 Recruitment लिखा नजर आएगा। अग्निवीर वायु में भर्ती होने की लिखित परीक्षा 20 मई 2023 को आयोजित कराई जाएगी।
जानें क्या है भर्ती मापदंड
भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु में जाने के लिए आवेदक का आवश्यक शारीरिक मापदंड की बात करें तो आवेदक की लंबाई कम से कम 152.5 सेंमी होनी चाहिए। इसके बाद उसके सीने का फुलाव सामान्य स्थिति से 5 सेंमी अधिक होना चाहिए। इसके बाद आवेदक की आयु 17.5 साल से 21 वर्ष के बीच होनी जरुरी है।
ये भी पढ़ें: UGC NET Phase 2 Admit Card 2022 जारी, जानें कब होगी परीक्षा और कैसे एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
जानें क्या है शैक्षणिक योग्यता
अग्निवीर वायु में जाने के लिए आवेदक को 12वीं में कम से कम सभी विषयों के अंक मिलाकर 50 फीसदी होने चाहिए। इसके साथ ही 12 वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए। यदि आवेदक ने सांइस विषयों के साथ 12वीं पास किया है तो भी अप्लाई करने के लिए योग्य हैं।
जिन युवाओं ने किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट से कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रूमेंटल टेक्नॉलॉजी, मैकेनिकल, इलैक्ट्रिकल तथा इलैक्ट्रॉनिक्स में तीन साल का डिप्लोमा इंजीनियरिंग किया है। वो भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके साथ-साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स करने वाले अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan SET Exam 2023 की नई तारीखों का ऐलान, जानें अभ्यर्थी कब देंगे परीक्षा
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।