Agniveer Recruitment Process Change: अग्निवीर की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण ख़बर है। इंडियन आर्मी (Indian Army) द्वारा इस भर्ती प्रकिया में अहम बदलाव किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसारी अब अग्निवीर भर्ती (Agnipath Recruitment) के लिए अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Common Entrance Test) देनी होगी और उसके बाद फिजिकल व मेडिकल टेस्ट (Physical Test) देना होगा। मालूम हो कि इससे पहले भर्ती के लिए अभ्यर्थी को फिजकल टेस्ट (Physical Test) देना होता था और इसके बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) और मेडिकल टेस्ट ली जाती थी।
अग्निवीर भर्ती के लिए इस साल शुरू होंगे पंजीयन
आपको बता दें कि अब से कुछ दिन बाद अग्निवीर भर्ती (Agnipath Recruitment) के लिए भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) जारी किए जाने की उम्मीद है। ऐसे में अब अभ्यर्थी (Candidate) को बदली हुई भर्ती प्रक्रिया के तहत पंजीयन (Registration) कराना होगा। भर्ती प्रकिया में हुए बदलाव को लेकर कई वजहें बताई जा रही है। इनमें प्रमुख रुप से बताया जा रहा है कि भर्ती के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आते हैं, जिसकी वजह से फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के दौरान ज्यादा भीड़ हो जाती थी। इसे देखते हुए भारतीय सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती प्रकिया (Agniveer Recruitment Process) में बदलाव किए गए हैं।
Agniveer Recruitment Process Change: नई भर्ती प्रक्रिया के चरण
- पहला चरण– अग्निवीर भर्ती में हुए बदलाव के बाद अब अभ्यर्थी को सबसे पहले पंजीयन (Registration) कराना होगा।
- दूसरा चरण– इसके बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन कॉमन लिखित परीक्षा (Online Common Entrance Test) में शामिल होना होगा।
- तीसरा चरण– भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित फिजिकल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट (Physical Test and Medical Test) में अभ्यर्थी को बुलाया जाएगा।
- चौथा चरण– भर्ती के लिए परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थी के लिए मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार की जाएगी।
- पांचवां चरण– इसके बाद भर्ती बोर्ड द्वारा आर्म्स एंड सर्विसज (Arms and Services) का आवंटन किया जाएगा।
- छठा चरण– डॉक्यूमेंटेशन की प्रकिया (Documentation Process) को पूरी की जाएगी।
- सातवां चरण-प्रशिक्षण केंद्र (Training Center) पर अभ्यर्थियों (Candidate) को रिपोर्टिंग (Reporting) करनी होगी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।