NIC ( National Informatics Center ): एनआईसी (नेशनल इंफॉर्मेटिव सेंटर) ने बम्पर भर्ती का एलान कर दिया है। एनआईसी ने इस वर्ष के भर्ती विज्ञापन को जारी कर दिया है। भर्ती का इन्तजार कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। एनआईसी ने विज्ञापन में एक साथ 598 भर्तियां निकाली हैं। सभी पदों के लिए जारी विज्ञापन में योग्यता एवं अनुभव पदानुसार निर्धारित किए जायेंगें।
कब कर सकते हैं आवेदन
नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेन्टर के द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती का इन्तजार कर रहे युवा अगर अप्लाई करना चाहते हैं तो वे 4 मार्च 2023 से लेकर 4 अप्रैल 2023 तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि अब आवेदकों के पास आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन बचें हैं। इस भर्ती में बैठने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अब केवल तीन दिन ही बचें हैं। 4 अप्रैल 2023 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।
किन पदों पर पर होगी भर्ती
भर्ती की इस प्रक्रिया में कुल 598 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ है। जिसमें साइंटिस्ट-बी, टेक्नीकल असिस्टेंस- ए एवं अन्य पद शामिल हैं। ये भी पद सीधी भर्ती के माध्यम से ही भरे जायेंगें। भर्ती के लिए पदानुसार विवरण निम्न है-
साइंटिफिक ऑफिसर/ इंजिनियर ( ग्रुप बी )- 196
सिंटीफिक टेक्नीकल अस्सिटेंस ( ग्रुप बी )- 331
योग्यता एवं आयु
जारी विज्ञापन में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए पदानुसार योग्यता का होना अनिवार्य है जो निम्न होगी-
सिंटीफिक टेक्नीकल अस्सिटेंस ( ग्रुप बी ) एवं साइंटिफिक ऑफिसर/ इंजिनियर ( ग्रुप बी ) पदों के लिए बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/एमएससी/एमफिल उत्तीर्ण उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं संक्रमित
कैसे करें आवेदन
एनआईसी के सभी पदों के आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे। किसी भी अन्य माध्यमों के द्वारा आवेदित कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा। कैंडिडेट्स आवेदन केवल ऑनलाइन वेबसाइट nielit.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक www.nic.in की आधिकारिक साइट पर जा कर देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया एवं आवेदन शुल्क
सभी पदों पर लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेश एग्जाम देना होगा।
आवेदन शुल्क जनरल/ ईडब्लूएस/ ओबीसी के लिए 800 रूपये निर्धारित एवं अन्य वर्ग के लिए निशुल्क है।
सभी पदों के लिए आयु सीमा 18-30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को आयु में छूट नियमानुसार निर्धारित है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।