Teachers Appointment in Jharkhand: इस मई महीने के अंत तक झारखंड में प्राथमिक शिक्षकों यानी सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। इन नियुक्तियों के तहत करीब 26000 पदों पर शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा इस साल के अंत तक 24000 शिक्षकों को उनके पदों पर बहाल कर लिया जाएगा। लेकिन इन पदों पर शिक्षकों की भर्तियों के लिए एक निराशा की खबर भी है कि इन शिक्षकों को केवल आधा ही वेतन दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2023: नौसेना में अफसर बनना चाहते हैं तो जल्दी करें आवेदन, 14 मई तक है मौका
मुख्यमंत्री ने की घोषणा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन मंगलवार को कहा कि राज्य में 26000 शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 80 उत्कृष्ट विद्दालयों का उद्दघाटन भी किया। इन स्कूलों को CBSE बोर्ड से मान्यता मिल चुकी है और इनमें इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होगी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “राज्य में शिक्षकों की काफी ज्यादा कमी है और कई बाधाओं की वजह से अब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इस महीने के अंत तक 26000 शिक्षकों की नियुक्त प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।”
आधा मिलेगा शिक्षकों को वेतन
शिक्षकों को दिया जाने वाला वेतन शिक्षा विभाग के बारे में अधिकारियों के मुताबिक राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों, अल्पसंख्यक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षक के पद नियुक्तियां होती रही हैं। ऐसे में शिक्षकों को 9300 से 34800 ग्रेड पे 4200 के तहत करीब 45500 रुपये की सैलरी मिलता है। लेकिन अब सहायक शिक्षक की जगह सहायक आचार्य शिक्षकों को नियुक्ति करने पर 5200 से 20200 ग्रेड पे 2400 के तहत करीब 26000 रुपये का ही वेतन मिलेगा। किसी विद्यालय में पहले से कार्यरत शिक्षकों को 45500 वेतन मिलता है। अब नई नियुक्तियों के तहत आने वाले शिक्षकों को 26000 रुपये का वेतन मिलेगा।