10th Pass Govt Jobs: जिस छात्र ने भी 10वीं पास कर लिया है और भारतीय सेना में जानें का सपना देख रहा है तो उसके लिए खुशखबरी है। क्योंकि आर्मी के सैन्य वायु रक्षा केंद्र (Army Air Defence Centre Recruitment 2022) ने 10वीं पास के (10th Pass Govt Jobs) लिए कुछ पदों के लिए आवेदन निकाले हैं। इस बार जिन पदों पर भर्ती होना है उसमें रसोइया, लोअर डिवीजन क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ, धोबी के पदों पर भर्ती होनी है। सबसे खास बात यह है कि इस आवेदन के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा उम्मीदवार इस फॉर्म को फ्री में भर सकता है।
इन पदों पर होगी भर्ती
- एमटीएस-8
- लोअर डिवीजन क्लर्क- 3
- धोबी- 1
- रसोइया- 1
Also Read: UPSSSC PET Result 2022: PET छात्रों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी, इस दिन जारी हो सकता है परिणाम
आयु सीमा
जिस भी छात्र को इस पद के लिए आवेदन करना है तो उसके लिए सभी की उम्र 18 से 25 होनी चाहिए। जबकि SC व ST को 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी।
कैसे करे आवेदन
आर्मी के सैन्य वायु रक्षा केंद्र (Army Air Defence Centre Recruitment 2022) में आप कैसे आवेदन कर सकते हैं इसके लिए कुछ स्टेप हैं जो नीचे लिखे हुए हैं।
- Step 1: सबसे पहले उम्मीदवार को A4 साइज के आवेदन पत्र में हस्ताक्षर करना होगा।
- Step 2: इसके बाद अन्य मांगे गए सभी विवरणण को ध्यान से भरें।
- Step 3: फॉर्म भरने के बाद इसे लिफाफे में रखकर सील पैक कर दें।
- Step 4: लिफाफे के ऊपर पद हेतु आवेदन और श्रेणी साफ अक्षरों में लिखें।
- Step 5: आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- कमांडेंट, सैन्य वायुसेना केंद्र, गंजम (ओडिशा), पिन-761052
Also Read: UKPSC APO 2021 Main Result: मेन एग्जाम में 213 ने किया क्वालीफाई, इंटरव्यू में चुने जाएंगे सिर्फ 63
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।