IPS Officer: हर युवा का पहला सपना आईएएस और आईपीएस बनना होता है। इसके लिए युवा अपने घरों से दूर रहकर तैयारी करते हैं और देश के सबसे बड़े एग्जाम में बैठते हैं। आईएएस और आईपीएस की परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा करवाया जाता है। इन परीक्षा को कुछ युवा पास कर अपना न सिर्फ करियर बना लेते हैं बल्कि देश के प्रगति में भी अहम जिम्मेदारी निभाते हैं। ऐसे में बहुत से लोग हैं, जिन्हें आज भी नहीं पता है कि एक आईपीएस की सैलरी कितनी होती है। आइए आज इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
IPS Officer के दायित्व
एक आईपीएस अधिकारी कानून व्यवस्था को सही तरीके से चलाने में मदद करता हैं। आईपीएस का फुलफॉर्म इंडियन पुलिस सर्विस होता है। एक आईपीएस को कई तरह के प्रमोशन भी मिलते हैं। बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद आईपीएस अधिकारी डिप्टी एसपी, एसपी, डीआईजी, आईजी, डीजीपी भी बन सकता हैं। अगर इसके पावर की बात करें तो आईपीएस के हाथ में पावर भी खूब होता है।
Also Read: Punjab TET 2023: इस दिन होगी पंजाब टीईटी की परीक्षा, सरकारी नौकरी पाने के लिए यहां करें आवेदन
IPS की सैलरी कितनी होती है ?
आईपीएस की नौकरी करना आसान नहीं होता है, इसलिए इन्हें सैलरी भी अच्छी मिलती हैं। एक रिपोर्ट कि मानें तो 7वें वेतन शुरू होने के बाद आईपीएस की सैलरी 56100 रुपए हो गई है। इसके अलावा सरकार की तरफ से भी एक आईपीएस अधिकारी को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। रिपोर्ट की मानें तो आईपीएस अधिकारी जब डीजीपी बन जाते हैं तो उनकी सैलरी 2. 25 लाख के बराबर हो जाती है। आईपीएस की नौकरी भी सबसे अच्छी मानी जाती है। कानून व्यवस्था को सही करने में इनका अहम योगदान होता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।