मुंबई में चलने वाली Double Decker Bus बाकी राज्यों में क्यों नहीं देखने को मिलती? जानिए रोचक तथ्य

Double Decker Bus: मुंबई के टूरिज्म में ताज होटल मरीन ड्राइव के साथ वहां का मुख्य केंद्र डबल डेकर बस भी है। जब भी लोग मुंबई घूमने जाते हैं तो वहां की डबल डेकर बस में जरूर सफर करते हैं। मुंबई में चलने वाली डबल डेकर बस सन 1967 तक देश के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु में भी चला करती थी। लेकिन अब यह बस मुंबई के अलावा किसी भी शहर में चलते हुए नहीं दिखती है क्यों?

शहर की सड़कों पर ट्रैफिक

इसके पीछे मुख्य कारण ट्रैफिक है। पहले के समय में शहर की सड़कों पर इतना ज्यादा ट्रैफिक नहीं हुआ करता था जिसके कारण इतनी भारी बसों को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता था। सन 1967 के दौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम बहुत ही कम थे और यह बस काफी ज्यादा आदमियों को एक साथ ट्रेवल करवा सकती थी यही कारण है कि यह डबल डेकर बस देश के लगभग सभी बड़े शहरों में चलाई गई थी।

Also Read: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव

पलटने के भी ज्यादा चांस

अब बढ़ते ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव फ्लाईओवर्स का बनना इन सब के कारण इन बसों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि, डबल डेकर बस की हाइट इतनी ज्यादा होती है कि कभी-कभी यह फ्लाईओवर को भी टच कर जाती है। बसों की ज्यादा ऊंचाई के कारण इनका गुरुत्व केंद्र उचाई पर होता है तो इनके पलटने के भी ज्यादा चांस होते हैं।

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version