क्यों हरे कपड़े से ढकी जाती हैं निर्माणाधीन इमारतें? जानें इसके पीछे की असली वजह

Buildings

Buildings

बड़े बड़े शहरों में अक्सर बड़ी बड़ी बिल्डिंग देखने को मिलती है। इन नई बिल्डिंग का निर्माण का कार्य भी हमेशा चलता रहता है। इन बिल्डिंग में अक्सर बड़े बड़े क्रेन और मशीनों की मदद ली जाती है। कंस्ट्रक्शन साइट पर बहुत सारे लोग मलबा मशीने आदि नजर आते हैं। लेकिन निर्माणाधीन इमारत में सभी ने एक चीज नोटिस की है जो कि हरे रंग का कपड़ा…जिससे निर्माणाधीन इमारतों को ढका जाता है अब आपके मन में सवाल आया होगा क्यों निर्माणाधीन इमारतों को सफेद कपड़े से क्यों ढका जाता है। इसके कपड़े का रंग हरा ही क्यों होता है।

सरकारी गाइडलाइन के कारण निर्माणाधीन इमारतों को जाता है ढका

बता दें कि निर्माणाधीन इमारतों को हरे कपड़े से ढकना सरकारी गाइडलाइन में आता है। इसके पीछे की वजह यह है कि निर्माणाधीन इमारतों में ऊंचाई पर काम करने वाले मजदूरों का ध्यान न भटके। अधिक ऊंचाई पर मजदूरों का ध्यान देखकर विचलित हो और ध्यान न भटके। इसलिए निर्माणाधीन इमारतों पपर हरा कपड़ा लगाया जाता है। अगर निर्माणाधीन इमारतों पर हरा कपड़ा न लगा हो तो वहां काम करने वाले वर्कर्स के लिए परेशानी हो सकती है। साथ ही बाहर और आसपास के लोगों को अक्सर ऊंची इमारते देखते रहते हैं ऐसे में वहां काम ककरने वाले लोगों को किसी तरह का मानसिक दबाव ने पड़े इसके लिए ऊंची इमारतों को हरे रंग से ढका जाता है।

इसे भी पढ़ेंः10वीं के बाद इन Paramedical Courses के लिए ले सकते हैं दाखिला, देखें किस-किस क्षेत्र में है ऑप्शन ?

इमारतों को हरे रंग से ढकने की सबसे बड़ी वजह ये

जिस स्थान पर किसी भी बिल्डिंग का निर्माण होता है वहां उस बिल्डिंग साइट पर बहुत अधिक मात्रा में धूल मिट्टी इस्तेमाल होता है। इससे वहां के आस पास रहने वाले लोगों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ता है। धूल मिट्टी लोगों के घर में घुसने लगती है ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए निर्माणाधीन इमारतो को हरे रंग के कपड़े से ढक दिया जाता है। ताकि उससे निकलने वाली धूल मिट्टी बाहर कहीं न जा सके।

दूर से नजर आता है हरा रंग

दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो हरा रंग दूर से नजर आता है, जिसके कारण रात में थोड़ी भी रोशनी हो तो रिफलेक्ट हो कर उसपर पड़ती है। इसलिए निर्माणाधीन बिल्डिंग को हरे रंग के पकड़े से ढक दिया जाता है। इसलिए जहां कहीं भी बड़ी इमारते बनती हैं उसके आस पास की आबादी रहती तो वहां इमारतों को हरे रंग से ढक दिया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः10वीं के बाद इन Paramedical Courses के लिए ले सकते हैं दाखिला, देखें किस-किस क्षेत्र में है ऑप्शन ?

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version