TRAIN का भी होता है फुल-फॉर्म, चौंक गए न…अब जवाब भी जान लीजिए

TRAIN Full From: हर किसी ने कभी न कभी सफर ट्रेन से सफर किया होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन का क्या फुल फॉर्म होता है और ट्रेन हिंदी में क्या कहते हैं…लेकिन शायद ही आपको ट्रेन का फुलफॉर्म पता होगा। जिस तरह जेसीबी और टीवी का फुल फॉर्म होता है ठीक उसी तरह ट्रेन का भी फुलफॉर्म होता है…

यहां जाने क्या होता है ट्रेन का फुल फॉर्म

इंग्लिश में जिसे ट्रेन कहते हैं उसे हिंदी में रेलगाड़ी या लौहपथगामिनी कहते हैं। लेकिन अग्रेंजी के शब्द Train का फुल फॉर्म होता है। ट्रेन का फुल फॉर्म Tourist Railway Association INC होता है। इसे शॉर्ट में ट्रेन कहते हैं। आपको बता दें कि ट्रेन शब्द अग्रेंजी से नहीं लिया गया है बल्कि उत्पत्ति एक फ्रांसीसी शब्द Trahiner से हुई है। जिसका अर्थ होता है खींचना या लैटिन भाषा में इसे Trahere कहते हैं।

यह भी पढे़ं: Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

IRCTC शब्द का फुलफॉर्म

रेलवे में एक शब्द का काफी इस्तेमाल होता है। जो शब्द IRCTC है। आपको IRCTC शब्द के फुलफॉर्म का आंसर जानकर काफी हैरानी होगी। IRCTC शब्द का फुलफॉर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन है। उसी तरह रेलवे के एक और शब्द IRFC का फुलफॉर्म इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन है। वहीं IRCON का फुलफॉर्म इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन लिमिटेड है। वहीं RVNL का फुलफॉर्म रेल विकास निगम लिमिटेड होता है।

इन शब्दों का भी जानें फुल फॉर्म

रेलवे में कई और शब्द हैं। जिनके कई के फुलफॉर्म आपको नहीं पता होगा। जैसे WL, RSWL, PQWL, GNWL है। इन शब्द के फुलफॉर्म को समझना आम लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है। बता दें कि अगर आपको टिकट पर WL लिखा हो ते इसका मतलब सीट कंफर्म नहीं है और सीट वेटिंग लिस्ट में है। वहीं टिकट पर लिखा हो कि RSWL (Roadside Station Waiting List) तो इसका मतलब है कि आपकी सीट या बर्थ ओरिजिनल स्टेशन द्वारा रोड साइड स्टेशन तक यात्रा के लिए बुक की जाती है।

यह भी पढे़ं: Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

Exit mobile version