LPG Gas: आज के समय में ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र में एलपीजी गैस सिलेंडर हर घर में देखने को मिल जाता है। गैस सिलेंडर होने से रसोई के कामों में काफी आसानी होती हो जाती है। लेकिन गैस सिलेंडर की खास बात यह भी है कि गैस सिलेंडर जितना आरामदायक होता है उसके उतने ही नुकसान भी हैं। कई बार भूल की वजह से गैस लीक होने से बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं भी हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिलेंडर में भरी गैस गंधहीन होती है?
एलपीजी गैस में नहीं होती कोई गंध
रसोई का काम खत्म करने के बाद गैस सिलेंडर को ठीक तरह से बंद कर देना चाहिए। लेकिन अगर कभी लगे गैस की पाइफ में कोई दिक्कत है तो बिना देर कि ही उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए। वास्तव में एलपीजी गैस गंध हीन होती है इसमें किसी भी प्रकार की कोई गंध नहीं होती है। लेकिन अब सवाल यह है कि जब एलपीजी गैस लीक होती है तो इसकी दुर्गंध चारों ओर क्यों फैल जाती है।
Maharashtra Board Result 2023 का इंतजार हुआ खत्म!यहां देखें परिणाम
एलपीजी गैस में होता है केमिकल
दरअसल जब कोई एलपीजी गैस लीक होती हो तो उसमें से आने वाली दुर्गंध एक केमिकल की होती है। सुरक्षा के लिहाज से मरकैप्टन नामक केमिकल को एलपीजी गैस में मिलाया जाता है। जिसके कारण एलपीजी गैस से गंध आती है। एलपीजी गैस ज्वलनशील होती है, ऐसे में अगर कभी गैस लीक होती है और यह गंध न हो तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन इस केमिकल के जरिए ये पता चल जाता है कि गैस लीक हो रही है।
मरकैप्टन से टलते हैं हादसे
मरकैप्टन की दुर्गंध से कई बार बड़े हादसे होने से टल जाते हैं। जब भी एलपीजी गैस लीक होती है तो मरकैप्टन की दुर्गंध फैस जाती है और घर में मौजूद लोग सतर्क हो जाते हैं। वहीं अगर घर में अधिक गैस लीक हो जाती है तो घर की सभी खिड़कियां दरवाजें खोल दें और घर में लगे सभी एग्जॉस्ट फैन ऑन कर दें ताकि सारी गैस बाहर निकल जाए, गैस निकल जाने के बाद ही दोबारा सिलेंडर का उपयोग करें।
Maharashtra Board Result 2023 का इंतजार हुआ खत्म!यहां देखें परिणाम
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।