Educational Qualification Of Elon Musk: दुनिया में यूं तो कई रईस लोग हैं। इनमें एलन मस्क का भी नाम आता है। अगर हम विश्वभर के रईस लोगों की बात करें तो इनमें एलन मस्क दूसरे नंबर पर हैं। वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि हर कोई मस्क के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाना चाहते हैं। इनमें उनके शुरुआती जीवन से लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई तक की सही जानकारी जुटाना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है। आइये इस लेख के जरिए एलन मस्क (Elon Musk) के शुरुआती जीवन से लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई तक की सफरनामे को जानते हैं।
पहले एलन मस्क ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से की है पढ़ाई
कहते हैं कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। अगर बच्चे को स्कूल समय से ही यदि उचित अवसर मिले तो वह अपने अंदर वह सब प्रकट कर लेते हैं जो उन्हें जीवन में बढ़ने को मिलता है। इसलिए विद्यार्थियों को यदि विरासत में बेहतर संस्कार दिए जाएं और उनकी रूचि के अनुसार उन्हें विषय पढ़ने का अवसर मिले तो वह सब कुछ हासिल कर सकते हैं। यह बात एलन मस्क के सफरनामे को देखकर समझा जा सकता है। एलन मस्क (Elon Musk) ने वैसे तो दुनिया के कई विश्वविद्यालयों (Universities) में पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने सदैव अपने मन की बातों को पहचाना। इसके बदौलत मस्क आज दुनिया के दूसरे नंबर के रईस हैं। बताया जाता है कि उनके पास फिजिक्स और इकोनॉमिक्स में बैचलर की डिग्री है। पहले मस्क ने यूनिवर्सिटी ऑफ पिटोरिया (University of Pitoria) में पढ़ाई की। इसक दो साल बाद कनाडा की सिटीजनशिप (Citizenship) मिलने के बाद मस्क ने ओंटेरियो में किंग्सटन की क्वींस विश्वविद्यलाय (Queens University) से मैट्रिकुलेशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया (University of Pennsylvania) में पढ़ाई के लिए चले गए। उनको लेकर सार्वजनिक लेखों में दावा किया जाता रहा है कि मस्क का लगाव पहले से ही फिजिक्स से था। हालांकि आगे की एक वाक्या ने उन्हें फिजिक्स से भी दूर कर कृतिमान स्थापित करने के लिए अग्रसर कर दिया।
एलन मस्क ने छोटी-सी उम्र में खड़ी कर दी थी करोड़ रुपये की कंपनी
एलन मस्क को लेकर प्रकाशित तमाम लेखों में जिक्र किया गया है कि फिजिक्स (Physics) में रुझान को पहचानते हुए मस्क ने आगे की पढ़ाई के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया (Stanford University, California) में दाखिला लिया। हालांकि, उन्होंने दो दिन में ही इस विश्वविद्यालय से खुद को दूर कर लिया और पाया कि इंटरनेट के अंदर सोसाइटी को जोड़ने का साधन उपलब्ध है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने उन दिनों ही इसे पहचान लिया था कि बजाय फिजिक्स के दुनिया को तरंगों में देखा जा सकता है। सच यह है कि मस्क ने महज 12 साल की उम्र में ही एक वीडियो गेम बनाकर दुनियाभर में एक प्रमुख चेहरा के तौर पर खुद को पेश करने में सफल हो गए थे। बताया जाता है कि बाद में मस्क ने इसे एक कंप्यूटर मैगजीन (Computer Magazine) के हाथों बेच दिया था। मस्क की जीवनी को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका लक्ष्य (Goal) शुरू से एकदम साफ था। मस्क को शुरुआती दिनों में ही कनाडा (Canada) पसंद था। उन्होंने अपनी मां की सहायता से कनाडा का पासपोर्ट पाया और साउथ अफ्रीका (South Africa) छोड़ कर यहां जा रहने लगे। इसके पीछे बड़ी वजह मस्क की सोच बताई जाती है। मस्क को लेकर छपी लेखों में दावा किया जाता है कि अच्छी इकोनॉमिक संभावनाओं (Economic Prospects) के लिए वे यूएस में ही रहना चाहते थे। मालूम हो कि मस्क ने अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही जिप 2 कंपनी से लेकर एक्स.कॉम (x.com) (जिसे बाद में पेपल के नाम से दुनिया भर में पहचान मिली) तक बनाकर करोड़ों रुपये कमा चुके थे। इसके बाद मस्क ने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा। आगे का सफर उनके लिए और बेहद सुखदायी बनता चला गया। मस्क चाहते थे कि नासा की तुलना में बहुत कम खर्च पर स्पेस (Space) में रॉकेट (Rocket) लांच हो। हालांकि, उन दिनों लोगों ने उनका मजाक बनाया। लेकिन वक्त की कुंजी ऐसी पलटी कि मस्क ने अपने सपने को साकार कर दिखाया और दुनिया को बदलते तरंग की सोच से अवगत कराया। इसके बाद मस्क के द्वारा टेस्ला (Tesla) से लेकर ट्विटर (Twitter) तक और न जाने कितनी कंपनियां बनाईं गई। उन्होंने अनगिनत कंपनियों को टेक ओवर किया और आज दुनिया के रईस लोगों की लिस्ट में एलन मस्क दूसरे नंबर पर हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क की नेट वर्थ 193.3 बिलियन डॉलर हाल ही में आंकी गई है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।