Interesting Facts: आखिर टेंट हाउस की कुर्सी हमेशा लाल क्यों होती है? जानिए इसके पीछे की रोचक बातें

Interesting Facts: जब भी आप किसी फंक्शन में या बड़े कार्यक्रम में बाहर जाते होंगे तो आपने एक चीज तो जरूर नोटिस कभी होगी कि, ज्यादातर टेंट हाउस की कुर्सियों का रंग लाल ही होता था। शादी या किसी और फंक्शन में शिरकत करते वक्त आपके मन में लाल रंग की खुशियों को देखकर यह सवाल जरूर उठता होगा कि, टेंट में आखिर ज्यादातर कुर्सियां लाल रंग की क्यों होती है ? ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसके पीछे की वजह और रोचक बातें बताने वाले हैं।

क्यों टेंट हाउस की कुर्सी का रंग लाल होता है?

मिली जानकारी के अनुसार कई कंपनियों ने टेंट की लाल कुर्सियों को सफेद नीला और अलग कलर की बनाने की कोशिश की थी। परंतु टेंट हाउस संचालकों ने उन्हें पसंद नहीं किया और उन्हें नहीं खरीदा। ऐसे मे फिर सभी कंपनियों ने लाल रंग की कुर्सियां बनाना शुरू कर दिया। ऐसा मन जाता है कि ,लाल रंग आकर्षक होता है। ऐसे में लाल रंग की कुर्सियों को दूर से देखकर पता चल जाता है कि, कोई पार्टी या फंक्शन हो रहा है। ऐसे में एक यह भी कारण है कि, टेंट हाउस की कुर्सियों को लाल रंग का बनाया जाता है।

ये भी पढ़ें: BSEH Haryana Board Result Date: इस दिन जारी हो सकता है हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

लाल रंग की कुर्सियों के फायदे

इसी के साथ लाल रंग की कुर्सियों को बनाने में जो मैटेरियल यूज होता है वह काफी सस्ता होता है ऐसे में कंपनी लाल रंग की कुर्सियां अधिक मात्रा में बना सकती हैं। इसी के साथ ऐसा भी कहा जाता है कि, लाल रंग की कुर्सियां दिखने में ही आकर्षक नहीं बल्कि मजबूत भी होती है उन पर मौसम का प्रभाव भी नहीं पड़ता है।‌ वह धूप, बरसात और ठंड की मार झेल लेती है इसी के साथ ऐसा कहा जाता है कि, लाल रंग की कुर्सियों पर गर्म झूले का प्रभाव भी नहीं पता यह जल्दी और आसानी से टूटती नहीं है। इसी के साथ लाल रंग की कुर्सियों में बैठना लोगों को काफी कंफर्टेबल लगता है यही कारण है कि फंक्शन या टेंट हाउस की ज्यादातर क्वेश्चन लाल रंग की होती हैं।

ये भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2023: नौसेना में अफसर बनना चाहते हैं तो जल्दी करें आवेदन, 14 मई तक है मौका

Exit mobile version