Interesting Facts : आखिर क्यों मृत शरीर पानी में तैरता है जबकि, जीवित शरीर डूब जाता है?

Interesting Facts: : पानी में डूबने से अकसर लोगों की मौत हो जाती है। वहीं, दूसरी ओर जीवित मनुष्य नदी में डूब जाता है। क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे का कारण क्या है? आखिर क्यों मृत शरीर पानी पर तैरता रहता है, इस आर्टिकल में हम आपको इसका वैज्ञानिक कारण बताते हैं। हमने कई चीजों को पानी में डूबते हुए देखा और कई चीजों को तैरते हुए देखा है । किसी भी वस्तु का पानी में तैरना या डूबना उसके घनत्व पर निर्भर करता है। अगर किसी भी वस्तु का घनत्व पानी के घनत्व से ज्यादा होता है , तो वह वस्तु पानी में आसानी से डूब जाती है। वहीं दूसरी तरफ अगर किसी वस्तु का घनत्व पानी के घनत्व से कम है , तो वह पानी में तैरेगी। इसलिए जब भी मृत इंसान के शव को पानी में बहाया जाता है , तो वह तैरने के बजाए डूब जाता है।

आर्कमिडिज सिद्धांत करता है काम

आर्कमिडिज सिद्धांत के अनुसार वस्तु का तैरना और डूबना उसके घनत्व पर तय करता है।  जब भी कोई वस्तु को पानी में डाली जाती है, तो वस्तु के भार जितना  पानी बाहर आ जाएगा। यदि पानी बराबर हटाया जाएगा , तो वस्तु तैरेगी और यदि नहीं हटा पाती , तो वस्तु डूबना शुरू कर देती है । यह पूरी स्थिति आर्कमिडीज के सिद्धांत पर  निर्भर है।

आखिर शव पानी में तैरता क्यों है ?

जीवित शरीर पानी में तैरता है , जबकि मृत शरीर पानी में डूबता ऐसा क्यों ? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मृत शरीर के अंदर मरने के बाद गैस भरना शुरू हो जाती है। जिसे इसका शरीर फूलने लगता है। जिस कारण मृत शरीर का आयतन बढ़ाता है साथ ही घनत्व कम होना शुरू हो जाता है। इसी कारण की वजह से मृत शरीर पानी में तैरता है ।

यह भी पढे़ं: Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

आखिर क्यों बनती है मृत शरीर में गैस ?

जब इंसान मर जाता है, तो उसका शरीर काम करना बंद कर देता है। ऐसे में उसके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली भी काम करना बंद कर देती है और शरीर के अंदर मौजूद बैक्टीरिया ऊतक और कोशिकाओं को खत्म करना शुरू कर देती है। ऐसे में शरीर के अंदर सभी गैसों जैसे मिथेन , कार्बन-डाईऑक्साइड , अमोनिया , हाइड्रोजन आदि गैसों का आदान- प्रदान चलता रहता है।    

ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version