Intern Highest Salary: हर व्यक्ति का करियर फ्रेशर या इंटर्न के रूप शुरू होता है। हमारे देश में अधिकतर जगह जहां इंटर्न से फ्री में काम करवाया जाता है, तो वहीं कई देशो में इंटर्न को सैलरी भी लाखो में दी जाती है और यह अगल-अलग कार्यक्षेत्र पर भी डिपेंड करता है। कई जगह पर मैनेजमेंट व टेक कंपनियों इंटर्न को अच्छी सैलरी देती हैं, तो वहीं कई क्षेत्रों में इंटर्न्स से फ्री में भी काम करवाया जाता है। इंटर्न व फ्रेशर की सैलरी को लेकर अक्सर डिबेट चलती रहती है। इसको लेकर एक रिपोर्ट भी जारी हुई है।
ये भी पढ़ें: Interesting Facts: इस देश में है टैंक के बराबर मिट्टी का घड़ा, खासियत जान आप भी रह जाएंगे दंग!
चौंका देगी इंटर्न की सैलरी से जुड़ी रिपोर्ट
एक ग्लासडोर नाम की कंपनी ने इंटर्न की सैलरी को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है और उनकी इस रिपोर्ट में एक यूएस बेस्ड कंपनी के बारे में बताया गया है जिसमें इंटर्न को लाखों का पैकेज दिया जाता है। इसकी जानकारी लोग glassdoor.co.in पर जाकर ले सकते हैं। इसकी तुलना भारतीय कंपनियों से नहीं की जा सकती है। इसका मतलब की अमेरिका में इंटर्न को कंपनियां 7 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर करती हैं।
वहीं भारत में लोगो कई सालों के अनुभव के बाद भी 6 से 7 लाख रुपये के पैकेज पर काम कर रहे हैं। लेकिन अमेरिकी टेक कंपनियां अपने यहां इंटर्न के रूप में काम करने वाले एंप्लॉइज को भी भारत की ऐवरेज सैलरी से ज्यादा का पैकेज दे रही हैं। वहीं हमारे देश में ज्यादातर लोग अपने शुरुआती सैलरी पैकेज से नाखुश नजर आते हैं।
ये कंपनीयां देती हैं सबसे ज्यादा शुरूआती पैकेज
रोबॉक्स – 7.4 लाख रुपए
स्ट्राइप – 7.4 लाख रुपए
कॉइनबेस – 6.7 लाख
एनवीडिया – 6.7 लाख
मेटा – 6.6 लाख सैलरी
कैपिटल वन – 6.6 लाख सैलरी
क्रेडिट सुइस – 6.5 लाख रुपए
अमेजन – 6.4 लाख रुपए
बैन एंड कंपनी – 6.4 लाख रुपए
ईवाई-पार्थेनॉन – 6.2 लाख सैलरी
भारत में कितनी मिलती है इंटर्न को सैलरी
भारत में ज्यादातर इंटर्न्स व फ्रेशर्स को एक जैसा ही पैकेज दिया जाता है, इसमें ज्यादातर कंपनियां इंटर्न और फ्रेशर को 15 हजार रुपये के मंथली वेतन पर हायर करती हैं। वहीं कुछ क्षेत्रों में फ्रेशर्स को 5-10 हजार रुपये ही मिल पाते हैं। इसके अलावा बहुत से लोगों के मुताबिक उन्होंने अपने करियर के शुरुआत महीनों तक मुफ्त में काम करने से की थी।
इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट