Famous Tech Company Name Fact: दुनिया में इस वक्त कई कंपनियां मौजूद हैं, जो अपने काम के लिए काफी मशहूर हैं। इसमें एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, टेस्ला और गूगल समेत कई कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इनके नाम के पीछे की क्या कहानी है और इनका नाम किस आधार पर रखा गया।
कैसे पड़ा Tesla का नाम
Tesla कंपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए जानी जाती है। बताया जाता है कि एलन मस्क ने मशहूर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर निकोला टेस्ला के सम्मान में टेस्ला कंपनी का नाम रखा था।
Also Read: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव
Apple के नाम के पीछे की कहानी
Apple का नाम इसके सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स ने रखा था। बताया जाता है वह उस फ्रूट डाइट पर थे, जिसमें वह एप्पल खाते थे, इसी वजह से उन्होंने कंपनी का नाम Apple रख दिया। स्टीव जॉब्स का कहना था कि ये नाम काफी दिलचस्प है।
Google का नाम कैसे रखा गया
Google नाम googol नामक शब्द से निकला है, ये एक गणित का नाम है। बताया जाता है कि इसे 1 से सौ शून्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है। गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गे बिन ने इस नाम का चुनाव किया था। इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि ये नाम इंटरनेट पर मौजूद सभी जानकारियां एक जगह रख सकता है। यही वजह है कि इसका नाम Google पड़ गया।
जानिए कैसे रखा गया Amazon का नाम
दुनिया की लोकप्रिय ई-कॉमर्स कंपनी Amazon का नाम उसके फाउंडर जेफ बेजोस ने रखा था। जेफ बेजोस एक ऐसा नाम चाहते थे, जो एल्फाबेट में सबसे ऊपर आए, यही वजह है कि उन्होंने A अक्षर से अमेजॉन नाम रखा। हालांकि, कहा जाता है कि उन्होंने विशालकाय अमेजॉन नदी की से प्रभावित होकर अपनी कंपनी का नाम Amazon रखा।
Microsoft के नाम का किस्सा
दुनिया की मशहूर टेक कंपनी Microsoft का नाम रखने की कहानी काफी दिलचस्प है। खबरों के मुताबिक, Microsoft का नाम माइक्रोकंप्यूटर और सॉफ्टवेयर को जोड़कर रखा गया है। बताया जाता है कि साल 1975 में को-फाउंडर बिल गेट्स और पॉल एलन ने इस नाम को चुना था।
ये भी पढ़ें: मुंबई में चलने वाली Double Decker Bus बाकी राज्यों में क्यों नहीं देखने को मिलती? जानिए रोचक तथ्य
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।