Fail in Exam: इस महीने कई सारे रिजल्ट जारी होने वाले हैं। लोगों की खसतौर पर नजर 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्रों पर टिकी हुई है। ऐसे में जिन बच्चों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थी, वो सभी छात्र बहुत ही बेसब्री से अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में कुछ राज्यों के परिणाम आ चुके है तो कुछ राज्यों के परिणाम आने बाकी हैं। इस बीच जिन बोर्ड के रिजल्ट आ चुके हैं, उसमें कई सारे बच्चे पास हुए हैं तो वहीं कई सारे बच्चे फेल भी हुए हैं। जिन बच्चों को परीक्षाओं में सफलता नहीं मिली है। उनका मनोबल टूट चुका है। अगर आपका बच्चा भी किसी भी प्रकार की परीक्षा में फेल हो चुका है और पेरशान है और डिप्रेशन की तरफ बढ़ रहा है तो उन बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें आजमाकर आप बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं।
बच्चे की स्थिति को समझे
जिदंगी के किसी भी एग्जम में जब कोई फेल हो जाता है तो वो मानसिक रुप से टूट जाता है।बच्चों की इस स्थिति को माता -पिता को समझना चाहिए और उसे समझाना चाहिए। तभी आप अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं।
भूलकर भी न डांटे
कई सारे माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चों पर काफी प्रेशर बनाते हैं। इसके लिए वो उन्हें जमकर डांटते हैं। लेकिन अगर आपका बच्चा फेल हो चुका है तो उसे नहीं डांटना चाहिए बल्कि प्यार से समझाना चाहिए। आपका डांटना उसकी मानसिक स्थिति पर काफी बुरा प्रभाव डाल सकता है।
ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस
दिनचर्या में करें बदलाव
फेल होने के बाद बच्चे के साथ-साथ उसके परिवार पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ता है। इस स्थिति में परिवार वालों को दिनचर्या में बदलाव करना चाहिए। इसे बदलने के लिए वह नए गेम्स खिला सकते हैं। इसके साथ ही कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं।
फेल होने के भी होते हैं फायदे
दुनिया में आज तक भी जिन लोगों को बड़ी सफलता मिली है उनमें से ज्यादातर लोगों ने संघर्ष के दौरान कई सारे फेलियर देखे हैं। ऐसे में वो कभी टूटे नहीं है। सफलता पाने वाले लोगों ने अपनी असफलताओं से सीखकर ही सफलता को हासिल किया है। इसलिए अपने बच्चे को इसका एहसास जरुर कराएं।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।