क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। क्रिकेट के फैंस दुनिया के हर जगह मिल जाएंगे। क्रिकेट खेलने वाले फैंस के लिए क्रिकेट का काई भी टूर्नामेंट किसी त्योहार से कम नहीं होता है। भारत में किसी खेल के सबसे अधिक क्रिकेट फैंस हैं तो वह क्रिकेट के हैं, लेकिन हमारे देश में अधिकतर लोग तो क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन उससे जुड़ी जानकारी नहीं रखते हैं।
क्रिकेट का फुलफॉर्म
खासतौर से जनरल नॉलेज टाइप की जानकारी भी लोगों के पास नहीं होती है। आपने अब लोगों से सवाल करते हुए सुना होगा कि क्रिकेट का फुल फॉर्म क्या होता है, लेकिन शायद ही यह किसी को पता हो कि क्रिकेट का फुलफॉम क्या होता है। आइए जानते हैं क्या होता है CRICKET के शब्द का फुल फॉर्म…
जाने क्या होता है जेंटलमेन के गेम्स का फुलफॉर्म
क्रिकेट को हमेशा से जेंटलमेन का गेम कहा जाता रहा है। क्रिकेट इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल भी है। लेकिन यह जानना अहम है कि क्रिकेट को जेंटनमेस का गेम क्यों कहा जाता है। जिसका मतलब CRICKET के फुल फॉर्म में मौजूद है और यही मतलब क्रिकेट को जेंटनमेस का गेम बनाता है। Abbreviations.com के मुताबिक क्रिकेट का फुलफॉर्म है।
क्रिकेट का फुलफॉर्म
- C- Customer Focus
- R- Respect for Individual
- I- Intergrity
- C- Community Contribution
- K- Knowledge Worship
- E- Entrepreneurship And Innovation
- T- Team Work
गौरतलब है कि Abbreviations.com के द्वारा बताए गए क्रिकेट के फुलफॉर्म के हर शब्द में अपनी-अपनी खूबियां देखने को मिलेगी। यही वजह है कि क्रिकेट को हमेशा से ही जिंटेलमेन का गेम कहा जाता रहा है। Abbreviations.com के द्वारा क्रिकेट का फुल फॉम बताएं जाने के बाद अगर अब आपसे कई क्रिकेट का फुल फॉर्म पूछता है तो उसका ये फुल फॉर्म जरूरत बताएं।
हिंदी में क्रिकेट को इस नाम से हैं जानते
क्रिकेट के अंग्रेजी में तो काफी सामान्य शब्द लगता है। लेकिन हिंदी में इसका नाम काफी है कठिन है। क्रिकेट को हिंदी में गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता कहा जाता है। क्रिकेट के साथ बैट्समैन, बॉलर और अंपायर का भी हिंदी नाम है। बैट्समैन को बल्लेबाज कहा जाता है तो वहीं बॉलर को गेंदबाज जबकि अंपायर को निर्णायक कहा जाता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।