Train: ट्रेन में सफर तो हम सब ने किया ही होगा और यह भी देखा होगा कि ट्रेन में सफर करते समय कई बार अलग-अलग कारणों की वजह से ट्रेन स्टेशन पर घंटों खड़ी रहती है। क्या आपको पता है कि, ट्रेन का इंजन हमेशा चालू रहता है। इस बात को सुनकर आपके जहन में भी ये जरूर आया होगा कि, आखिर क्यों ट्रैन का इंजन हमेशा चालू रहता है? ट्रेन स्टेशन पर या आउटर पर कितनी भी देर खड़ी रहे लोको पायलट ट्रेन का इंजन कभी नहीं बंद करता।
डीजल इंजन के साथ ये परंपरा चालू
जब भारत में डीजल इंजन चला करते थे तब से यह परंपरा चालू है। बता दें कि, डीजल इंजनों को बंद नहीं किया जाता। जैसे हम बाइक या कार का इंजन खड़ी करने पर बंद कर देते हैं वैसे ट्रैन के डीजल इंजन के साथ नहीं किया जा सकता क्योंकि ट्रेन के ब्रेक प्रेशर सिस्टम पर काम करते हैं। ट्रेन के ब्रेक में हमेशा प्रेशर बनाए रखना काफी महत्वपूर्ण है।
Also Read: ICSI CS Professional Toppers List जारी, चिराग अग्रवाल ने किया टॉप तो स्वाति बनी सेकेंड टॉपर
ब्रेक सिस्टम में खराबी आ सकती
अगर ट्रैन की ब्रेक में हम प्रेशर नहीं बनाएंगे तो ट्रैन के ब्रेक सिस्टम में खराबी आ सकती है जिसको सुधारने में काफी समय भी लगता है। इसी के साथ एक और कारण है कि अगर ट्रेन के इंजन को बंद किया जाता है तो उसे चालू करने ने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि, बंद हुए इंजन को पूरी तरह से चालू करने के लिए लगभग 20 मिनट का समय लगता है।
Also Read: CS Professional और CS Executive प्रोग्राम के लिए रिजल्ट का हुआ ऐलान, इस तरह करें डाउनलोड
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।