NTA JEE Session 1 Main 2023: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Main) के जनवरी सेशन की शुरुआत मंगलवार, 24 जनवरी को हो गई। इसके लिए विद्यार्थी पूरी तरह से तैयार दिखे। परीक्षा आयोजक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तैयारियां भी बेहतरीन रहा। हालांकि, कई उम्मीदार इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने निराशा जाहिर की है। वहीं, इस बाबत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि ऐसे कई अभ्यर्थी पाए गए हैं, जिन्होंने जेईई मेन सेशन 1 (JEE Main Session 1) परीक्षा के लिए एक से अधिक आवेदन भरे हैं। ऐसे उम्मीदवारों का आवेदन होल्ड पर रखा गया है और इन उम्मीदवारों की जांच की जा रही है। एजेंसी द्वारा साझा की जानकारी के अनुसार, जिनके आवेदन होल्ड पर रखे गए हैं, उन सभी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल पता पर संदेश भेज कर अवगत करा दिया गया है।
एनटीए द्वारा प्रेषित जानकारी
आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जो उम्मीदवार निम्न कारण से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हे अब एनटीए को अपना क्लेरिफिकेशन भेजना होगा। इसके बाद ही उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा सेशन 1 परीक्षा में शामिल होने अवसर दिया जाएगा। हालांकि, परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को अपना आइडेंटिटी साबित कर करना होगा। एजेंसी के मुताबिक इन उम्मीदवारों की परीक्षा 24 और 25 जनवरी को आयोजित नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों द्वारा एनटीए के समक्ष क्लेरिफिकेशन दर्ज करने के बाद इनपर विचार किया जाएगा और उसी आधार पर री-एग्जाम आयोजित किया जाएगा।
सहायता डेस्क
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि (JEE Main) परीक्षा से जुड़े अन्य जानकारी के लिए वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक बेवसाइट पर विजिट करें। ऐसा करने के लिए अभ्यर्थियों को एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके अलवा अन्य समस्या के निदान के लिए अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर ईमेल पता jeemain23@nta.ac.in पर अपनी समस्या भेज सकते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।