UPSSSC PET Recruitment 2023: यूपी पीईटी परीक्षा नोटिफिकेशन घोषित, आवेदन करने से पहले जानें लें सभी जरूरी बातें

UPSSSC PET Recruitment 2023 Notification: प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों के लिए जरुरी ख़बर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने PET 2023 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि UPSSSC PET 2023 के लिए 1 अगस्त से आवेदन प्रकिया शुरु हो गई है, वहीं एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है। ऐसे वे अभ्यर्थी जो UPSSSC PET 2023 के लिए एप्लीकेशन करना चाहते हैं, वे UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रकिया पूरी कर सकते हैं।

UPSSSC PET 2023 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

मालूम हो कि प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए पात्र अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वही अभ्यर्थी एप्लीकेशन कर सकते हैं, जिनके पास हाई स्कूल या इसके समकक्ष, या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से डिप्लोमा या डिग्री है। आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 185 रुपये अदा करना होगा, जबकि एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 95 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि PwD कैटेगरी से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में बड़ी राहत दी गई है, उन्हें महज 25 रुपये का शुल्क अदा करना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें; Priya Varghese Case: CM विजयन के PS की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जानिए नियुक्ति को लेकर क्यों मचा है बवाल

आवेदन करने से पहले जानें लें ये जरूरी बातें

मालूम हो कि ग्रुप बी और सी के विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए UPSSSC PET 2023 परीक्षा आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश राज्य में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों को यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2023 में शामिल होना होगा। बता दें कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी। UPSSSC PET 2023 के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:Bank Jobs 2023: बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस बैंक में निकली 1000 से अधिक पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version