UPSC Exam Preparation Tips : यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में नहीं करें देरी, इन टिप्स से आसान हो जाएगी प्रिपरेशन

UPSC Exam Preparation Tips : देश में हर दूसरा छात्र यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करके प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना देखता है। हर वर्ष लाखों की संख्या में युवा यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में बैठते हैं। जिसमें से कुछ हजार लोग मुख्य परीक्षा के लिए क्वॉलिफाई कर पाते हैं। कभी-कभी जी तोड़ मेहनत करने के बाद भी थोड़ी सी कसर रह जाने से सेलेक्शन नहीं हो पाता हैं। जानिए कुछ अहम बातें जिन्हें ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।

टेस्ट सीरीज जरूर करें ज्वाइन

यूपीएससी एग्जाम में प्रतिभा और भरपूर ज्ञान होने के बाद भी कई बार स्टूडेंट्स यूपीएससी एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाते हैं। इसका एक मुख्य कारण प्रेशर में चीजों को सही से नहीं समझ पाना है। सिविल सर्विस की तैयारी के बाद टेस्ट सीरीज ज्वाइन करने से कैंडिडेट को कम समय में ज्यादा प्रश्नों का उत्तर देने की प्रैक्टिस करने में आसानी होती है। यहां एक रियल एग्जाम जैसे माहौल में टेस्ट सीरीज करने से स्टूडेंट्स के अंदर कॉन्फिडेंस जागता है।

Also Read: Teacher Recruitment 2022: हरियाणा में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानिए अप्लाई करने की लास्ट डेट

एग्जाम पैटर्न की तैयारी 

यूपीएससी में ये बात तो एकदम सही है कि एग्जाम का पैटर्न और बार-बार उसकी तैयारी करने से विषय पर पकड़ मजबूत होती है। लगातार टेस्ट सीरीज की प्रैक्टिस करने से मेन एग्जाम के दौरान प्रेशर झेलने और कम समय में ज्यादा सवालों को सॉल्व करने की क्षमता कैंडिडेट में विकसित होती है, जिससे रैंकिंग इंप्रूव हो सकती है।

ज्यादा स्कोर के लिए 

ज्यादातर यूपीएससी टॉपर्स टेस्ट सीरीज के बारे में सकारात्मक बातें करते हैं क्योंकि इनकी प्रैक्टिस एग्जाम में आने वाले प्रश्नों को समझने और उन्हें हल करने की क्षमता का विकास करती है। ये रियल एग्जाम देने के दौरान हो सकने वाली गलतियों का एहसास करने में भी सहायता करते हैं। शुरुआत में कैंडीडेट्स अपनी गलतियों से सीख सकते हैं, लेकिन रियल एग्जाम में उन्हें दोहरा नहीं सकते हैं।

Also Read: Job Tips: नई जॅाब में भूलकर भी न करें यें गलतियां, करियर में बन सकती है बाधा

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version