UPPSC PCS Mains Exam 2023 Schedule Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेस (PCS) मेन्स परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वे अभ्यर्थी जिनको इस मुख्य परीक्षा में शामिल होना हैं, वे उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एग्जाम का शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी हो कि परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
UPPSC PCS Mains Exam 2023: सितंबर महीने की इन तारीखों पर होगा एग्जाम
आपको बता दें कि पीसीएस मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 4047 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 26 जून को घोषित किया गया था, जिसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरु हुई थी। इसके बाद UPPSC PCS एडमिट कार्ड यूपी पीएससी मुख्य परीक्षा शुरू होने से पहले जारी किया जाएगा। शेड्यूल के मुताबिक, यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 26 से 29 सितंबर, 2023 तक आयोजित होने वाली है। एग्जाम दो शिफ्ट में लिया जाएगा। पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2 बजे से शाम 5 बजे तक की। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से यूपीपीएससी पीसीएस एग्जाम शेड्यूल को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
UPPSC PCS Mains Exam 2023: ये है परीक्षा पैटर्न डिटेल
मालूम हो कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 254 पद भरे जाएंगे। ये वैकेंसी कई विभागों के लिए हैं। परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इनमें सामान्य हिंदी, निबंध और सामान्य अध्ययन के पेपर शामिल होंगे। सामान्य हिंदी पेपर के लिए 150 अंक और सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषयों के लिए 200 अंक तय है। बता दें कि मेन्स परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद कमीशन द्वारा अंतिम रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।