UPPSC PCS Prelims 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग संयुक्त राज्य ऊपरी अधीनस्थ सेवा (PSC) प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी कर सकता है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड अपनी मई के पहले सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगा। आयोग की वेबसाइट पर जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर वीजिट कर डाउन लोड कर सकते हैं।
मई के पहले सप्ताह में जारी होगा एडमिट कार्ड
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम के एडमिट कार्ड मई के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है। उम्मीदवारों को पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन विभिन्न पदों पर करा रहा है। जिसके तहत कुल 173 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों को भर्ती की जाएगी।
14 मई को होगी परीक्षा
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा का आयोजन 14 मई को किया जाएगा। यूपीपीएससी ने इन परीक्षा को दो पालियों में आयोजित कराने की योजना बनाई है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। इस परीक्षा की समय-सीमा दो घंटे रखी गई है। इस परीक्षा का आयोजन के लिए राज्य में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
उम्मीदवार ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा है।
- होम पेज पर दिए गए यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिकं पर क्लिक करने के बाद एक स्कीन लॉग इन डिटे्स भरनी होगी।
- लॉग-इन डिटेल भरने के बाद यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड स्कीन पर आ जाएगा।
- अब उम्मीदवारों यह डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।