UPPCS Exam 2023:उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपी पीसीएस मेन्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी पीसीएस मेन्स के लिए रजिस्ट्रेशन पक्रिया 7 जुलाई से शुरू होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2023 है। प्रिलिम्स एग्जाम में पास हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें:IIMT Academy में करियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित
23 सितंबर परीक्षा तारीख संभावित!
बता दें प्रिलिम्स परीक्षा के परिणाम 26 जून 2023 को जारी किया गया था। यूपीपीएससी द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, मेन्स की परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर को किया जाएगा। हालांकि आयोग ने कहा कि, ये तारीखें टेंटेटिव है, परीक्षा की तारीख बदली भी जा सकती है। परीक्षा के जुड़े किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर नजर बनाए रखें।
मेन्स में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं
ये परीक्षा कुल 1500 अंकों की होती है। जिसमें 8 पेपर होते है। मेन्स की परीक्षा में उम्मीदवार को सामान्य हिन्दी, निबंध, सामान्य अध्ययन और ऑप्शनल विषय प्रश्न के उत्तर देने होते हैं। इस परीक्षा की खास बात ये है कि, इनमें निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
मेन्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर व्हाट्स नयू के विकल्प पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुल जाएगा यहां Notice Regarding Combined State/Upper Subordinate Services(MAIN.) Exam 2023
- के लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी भरें, और पंजीकरण करें।
- भविष्य के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रिंटआउट लेलें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।