UP TET Certificate Validity: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UPTET को लेकर जरूरी खबर आई है। इस खबर के जानने के बाद आपके चेहरे खिल उठेंगे। दरअसल, यूपीटेट परीक्षा पास करने के बाद जो सर्टिफिकेट मिलता था, उसकी निर्धारित वैधता होती थी। इसके कारण नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों को कई-बार परीक्षा देना होता था। इसके अलावा बात की जाए तो सर्टिफिकेट की निर्धारित वैधता के कारण कई बार उम्मीदवार सरकारी शिक्षक नहीं बन पाते थे। हालांकि, आज की सबसे बड़ी खबर उन लोगों के लिए है जो सरकारी शिक्षक बन देश के नव निर्माण में जुटना चाहते हैं। बता दें कि अब सरकार ने इस वैधता को बढ़ाकर लाइफटाइम कर दिया है। इससे उम्मीदवारों को अब बार-बार परीक्षा नहीं देनी होगी।
अभ्यर्थियों में खुशी की लहर
बहरहाल, सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सरकारी की इस पहल पर प्रशंसा कर रहे हैं। बता दें कि इससे सरकार को भी आसानी होगी, क्योंकि उन्हें भी परीक्षा का आयोजन बार-बार नहीं कराना होगा। मालूम हो कि टेट का पूरा नाम टीचर एलिजिबिटी टेस्ट होता है। ये एक भारतीय एंट्रेंस टेस्ट है जो की सरकारी अध्यापकों के लिए रखा गया है। सरकारी टीचर्स के लिए इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। ये टेस्ट उन लोगों के लिए है जो लोग कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं। इनमे दो तरह के एग्जाम होते हैं जिसमे एक पेपर क्लास 1 से लेकर क्लास 5 तक के लिए होता है और दूसरा पेपर क्लास 6 से लेकर क्लास 8 तक के लिए होता है और यह राज्य सरकार द्वारा कराया जाता है।
यूपी में टेट की अवधि लाइफटाइम तक की गयी
उत्तर प्रदेश में अब अभ्यर्थी को एक बार ही यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) पास करनी होगी। इसके बाद मिलने वाली सर्टिफिकेट लाइफटाइम भर्तियों के लिए पात्र होगा। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) की वैधता को आजीवन करने के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी थी। इस फैसले से अभ्यर्थियों को बार-बार परीक्षा में बैठने से मुक्ति मिली है। इससे पहले यूपी में टेट के प्रमाणपत्र की वैधता पांच साल के लिए ही मान्य थी जिसकी अवधि बढ़ाकर लाइफटाइम कर दी गयी है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।