UPTET Notification 2023 in Hindi: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। उत्तर प्रदेश के लिए नया साल परीक्षाओं का होगा। इस साल प्रदेश में लगातार परीक्षाएं होगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 की परीक्षा भी जल्द होगी। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मालूम हो कि मंगलवार 3 जनवरी 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें यूपी टीईटी 2023 में बड़ा बदलाव करने पर सहमति बनी थी। बैठक में यूपीटीईटी परीक्षा की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी से वापस ली जाने पर चर्चा हुई। बैठक में फैसला लिया गया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) कराने की जिम्मेदारी नए आयोग को दी जाएगी। लेकिन, यह अब तक साफ नहीं हो सका है कि परीक्षा कौन कराएगा। इस सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि परीक्षा कराने की जिम्मेदारी किसकी होगी?
नया आयोग कराएगा परीक्षा
कहीं ऐसा तो नहीं कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी या उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के जिम्मे इस परीक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बहरहाल, इन तमाम सवालों का जवाब शासन द्वारा सार्वजनिक नहीं किया गया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट कराने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को दिए जाने की बात कही गई थी। इससे शिक्षक बनने का सपना संजोगे उम्मीदवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानने योग्य बातें
दरअसल, यह परीक्षा टीचर एलिजिबिटी टेस्ट होता है। ये एक भारतीय एंट्रेंस टेस्ट है जो की सरकारी अध्यापकों के लिए रखा गया है। सरकारी टीचर्स के लिए इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। ये टेस्ट उन लोगों के लिए है जो लोग कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं। इनमे दो तरह के एग्जाम होते हैं जिसमे एक पेपर क्लास 1 से लेकर क्लास 5 तक के लिए होता है और दूसरा पेपर क्लास 6 से लेकर क्लास 8 तक के लिए होता है और यह राज्य सरकार द्वारा कराया जाता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।