UP Board: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। 10वीं और 12वीं के छात्रों की फाइनल परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होंगी। बता दें कि, कक्षा दसवीं की आखिरी परीक्षा 3 मार्च को होगी। वही 12वीं की फाइनल परीक्षा 4 मार्च तक चलेंगी।
एडमिट कार्ड हुए जारी
ऐसे में अगर आप भी यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं देने वाले हैं तो आप यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। छात्रों को बता दें कि, उनके पास ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा नहीं है। इसका मतलब कि सभी छात्रों को एग्जाम का एडमिट कार्ड लेने के लिए अपने संबंधित स्कूल ही जाना होगा।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
एडमिट कार्ड के अनुसार 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही है। दोनों ही क्लास की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक है। वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। बता दें कि, इस साल लगभग 58 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस साल यूपी बोर्ड में दसवीं कक्षा के 31,16,458 छात्रों और 12वीं के 27,50,871 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।