UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं आज यानी गुरुवार 16 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। ये परीक्षाएं चार मार्च तक चलेंगी। यूपी बोर्ड डेट शीट 2023 के मुताबिक, बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा 10वीं और 12वीं (दोनों) 16 फरवरी, 2023 से शुरू होगी। वहीं, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं तीन मार्च को समाप्त हो जाएगी। जबकि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा चार मार्च को समाप्त होंगी। बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। पहली शिफ्ट सुबह आठ बजे शुरू होने जा रही है और ये 11:15 बजे समाप्त होंगी। दूसरी पारी दोपहर दो बजे से शुरू होगी और शाम के 5:30 बजे समाप्त होंगी।
बोर्ड परीक्षाओं पर सरकार का सख्त पहरा
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड ने परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन्स भी जारी की है। बोर्ड के अनुसार, परीक्षार्थी को परीक्षा के समय अपने साथ एडमिट कार्ड रखना अनिवार्य है। अगर किसी परीक्षार्थी का परीक्षा प्रवेश पत्र अवैध पाया जाता है तो उसकी एग्जाम या रिजल्ट किसी भी समय कैंसिल कर दिया जाएगा। बताया गया है कि परीक्षार्थियों के परीक्षा प्रवेश पत्र की जांच का जिम्मा परीक्षार्थी और विद्यालय प्रिसिंपल का होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम सेंटर पर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट घड़ी , ब्लूटूथ आदि नहीं लेकर जाएं। क्योंकि बोर्ड द्वारा इसे प्रतिबंधित किया गया है।
सचल दस्तों को गठित किया गया
मालूम हो कि कदाचार मुक्त बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर कंट्रोल रूम से सभी एग्जाम सेंटरों पर पैनी नजर रखी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्रों पर ऑडियो कनेक्ट सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। बताया गया है कि इससे सभी गतिविधियों की पर नजर रहेगी। इसके अलावा प्रदेश स्तर पर 521 सचल दस्तों को गठित किया गया है। वहीं जिला स्तर पर उड़ाका दल के गठन के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट की परीक्षा केंन्द्रों पर तैनाती की गई है। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केन्द्र पर एग्जाम के समय से आधे घंटे पहले पहुंच जाए।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।