UP Pre Board Practical Exam Dates 2023: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट्स घोषित, देखें Exam कैलेंडर

यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 चरणों में आयोजित की जाने की जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झाँसी, चित्रकूट, फैज़ाबाद, आज़मगढ़, देवीपाटन एवं बस्ती डिवीज़न के लिए 21 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित होगी।

UP Pre Board Practical Exam Dates 2023: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए अत्यंत आवश्यक सूचना है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। बोर्ड की ओर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, हाईस्कूल (10वीं) व इंटर की प्री बोर्ड की परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी। इसके मद्देनजर यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों को भी तैयार किया जा रहा है। इस बाबत डीआईओएस सुभाष गौतम का बड़ा बयान सामने आया है। डीआईओएस सुभाष ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि शैक्षिक सत्र 2022-2023 के लिए हाईस्कूल व इंटर की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी के बीच होगी।

12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 चरणों में होगी

इसके अलावा यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 चरणों में आयोजित की जाने की जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झाँसी, चित्रकूट, फैज़ाबाद, आज़मगढ़, देवीपाटन एवं बस्ती डिवीज़न के लिए 21 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित होगी। वहीं दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, वाराणसी एवं गोरखपुर डिवीज़न के लिए 29 जनवरी से 5 फ़रवरी तक प्रैक्टिकल यानी प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित किए जाएंगे। मालूम हो कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान CCTV कैमरे का उपयोग किया जाएगा एवं रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें: AIIMS Raipur Faculty Recruitment 2023: AIIMS ने निकाली फैकल्टी के पदों पर वैकेंसी, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

सभी परीक्षा केंद्रों के हर कमरे में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बाबत दोनों डिवीजन के जिलों को यह सूचना दे दी गई है कि जहां भी प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएगी वहां सीसीटीवी कैमरे का होना अनिवार्य है। अगर ऐसा नहीं होता है तो दोषियों पर बोर्ड द्वारा कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर बोर्ड एग्जाम की तिथि घोषित नहीं की जा रही थी। हालांकि अब जाकर यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर आगे की प्रक्रिया के लिए नजर बनाए रखें।

Also Read: CRPF में 1000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास के लिए सरकारी job पाने का सुनहरा मौका

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version