World’s Toughest Exams: दुनिया में जब कठिन परीक्षाओं की बात की जाती है तो इनमें भारतीय एग्जाम की बात ना हो तो चर्चा पूरी नहीं होती है। हालांकि इसके पीछे का तर्क आपके लिए जानने योग्य है। ऐसा हम ही नहीं कहते बल्कि इनसे संबंधित रिपोर्ट में कहा गया है। मालूम हो कि JEE Exam, UPSC Exam, GATE Exam को दुनिया की कठिन परीक्षाओं की श्रृंखला में शामिल किया जा चुका है। इसको लेकर हाल ही में Erudera द्वारा एक लेख प्रकाशित किया गया है। इनमें विश्वभर की परीक्षाओं का समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर रैंक के साथ दिखाया गया है। मालूम हो कि विश्व में तमाम तरह की प्रतियोगी व पाठ्यक्रम से आधारित परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इनमें प्रत्येक देश का अपना पैटर्न होता है। इसके लिए तमाम तरह की रिपोर्ट आती रही हैं। लेकिन, इस सबके बीच Erudera Report ने एक लेख प्रकाशित कर इनसे संबंधित चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। इसके बाद से ही हर कोई जानने के लिए इच्छुक हो रहे हैं कि भारतीय परीक्षा दुनिया में किस स्थान पर आंकी जाती है। हम आपको इस लेख के जरिए इन विषय पर प्रकाश डाल रहे हैं, इससे आपके सवालों का जवाब आसानी से मिल सके।
ये हैं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाएं
Erudera रिपोर्ट की मानें तो विश्व की 10 सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में पहले नंबर पर चीन की Gaokao Exam है। इस परीक्षा का आयोजन चीनी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि चीनी विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को अनिवार्याता के साथ Gaokao Exam में शामिल होना पड़ता है। इसके बाद ही एडमिशन की प्रकिया में भाग लिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में हर साल एक करोड़ से ज्यादा बच्चे Gaokao Exam में हिस्सा लेते हैं। इस परीक्षा को लेकर जो जानकारी सामने आई है, इसके मुताबिक यह परीक्षा 9 घंटे तक चलती है। आइए अब जानते हैं भारती परीक्षाओं का हाल।
भारत के तीन एग्जाम शामिल
आपको बता दें कि Erudera द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में JEE यानि Joint Entrance Exam. को विश्व की कठिन परीक्षाओं की श्रृंखला में दूसरे स्थान पर दिखाया गया है। यह परीक्षा भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला के लिए होने वाला एक एंट्रेंस टेस्ट है। जानकारी के लिए बता दें कि जेईई मेन परीक्षा के बाद जेईई एडवांस एग्जाम भी होती है। इन परीक्षाओं में पास होने वाले कैंडिडेट्स आईआईटी, एनआईटी समेत अन्य भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेजो में एडमिशन के लिए एलिजिबल होते हैं। इस परीक्षा के अलावा बात की जाए तो भारतीय सिविल सर्विस के लिए आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी एग्जाम UPSC Exam. को Erudera Report में तीसरे स्थान पर दिखाया गया है। वहीं, ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering, GATE) जो भारतीय परीक्षा है, इसे Erudera द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में दुनियाभर की कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में आठवें नंबर पर रखा गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।