NEET UG 2023 Registration: नीट यूजी पंजीकरण प्रक्रिया को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें कब से होंगे अप्लाई

NEET UG 2023 Registration: नीट यूजी 2023 पंजीकरण का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी ख़बर है। सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा NEET UG 2023 पंजीकरण प्रक्रिया को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, मीडिया रिपोर्टों में भी बताया जा रहा है कि NTA द्वारा इस परीक्षा को लेकर जल्द ही पंजीकरण की घोषणा की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इनसे संबंधित अन्य जानकारी के लिए एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
क्योंकि NEET UG 2023 पंजीकरण से संबंधित जानकारी अधिसूचना के जरिए एनटीए द्वारा आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर ही जारी की जाएगी।

नीट यूजी 2023 पंजीकरण के लिए ये दस्तावेज है जरुरी

आपको बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के मुताबिक नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जमा करने होंगे। बहरहाल उम्मीद की जा रही है कि नीट यूजी 2023 परीक्षा NEET 2022 के समान पैटर्नपर ही आयोजित की जाएगी। हालांकि परिवर्तन की भी संभावनाएं है। क्योंकि हाल के दिनों में देखा गया है कि अधिकतर परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव हुए हैं। लेकिन इन सबके बीच अच्छी ख़बर है कि नीट यूजी 2023 का परीक्षा भी पूर्व की तरह 720 अंकों की होगी।

ये भी पढ़ें: Bihar: 27 फरवरी को गया में Employment Fair का होगा आयोजन, कई नामी कंपनी लेगी भाग, जानिए पूरी डिटेल

विभिन्न भाषाओं में अभ्यर्थी दे सकते हैं प्रश्नों का जवाब

मालूम हो कि नीट यूजी 2023 परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। इस प्रवेश परीक्षा को विभिन्न भाषाओं में आयोजित किये जाते हैं। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में सहित अन्य भाषा शामिल है। वहीं, परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए या वे अपनी कक्षा 12 में समकक्ष होना अनिवार्य है। परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: ICSI CS Executive June 2023: कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल जून 2022 सत्र के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरु, जानें डिटेल

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version